नेशनल लोक अदालत में 13.63 लाख मामलों का निबटारालाभुकों के बीच हुआ 11.52 अरब रुपये का भुगतानवरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर हाइकोर्ट समेत राज्य के सभी जिला न्यायालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कुल 13 लाख 63 हजार 634 मामलों का निबटारा हुआ. इसमें प्री लिटिगेशन मामलों की संख्या 13 लाख 51 हजार 445 है. वहीं, अदालतों में लंबित 12 हजार 189 मामलों का निबटारा हुआ है. राज्य में झालसा की ओर से लगाये गये नेशनल लोक अदालतों में लाभुकों के बीच 11 अरब 52 करोड़, 11 लाख 22 हजार 764 रुपये का चेक के माध्यम से भुगतान किया गया. प्री लिटिगेशन मामलों में 11 अरब 40 करोड़ 87 लाख 45 हजार 350 रुपये का भुगतान किया गया. वहीं अदालतों में लंबित मामलों में 11 करोड़ 23 लाख 77 हजार 414 रुपये का भुगतान किया गया. हाइकोर्ट में लगायी गयी लोक अदालत में 170 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. 10 माह में हुआ था 17 लाख मामलों का निष्पादनझालसा की ओर से इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर माह तक 10 बार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें 17 लाख नौ हजार 361 मामलों का निष्पादन हुआ है. वहीं लाभुकों के बीच 491 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इस अवधि के दौरान मध्यस्थता के माध्यम से आये 3637 में 1637 मामले सुलझाये गये. यह कुल आये मामलों का लगभग 45 प्रतिशत है. झालसा ने मई माह तक 60 प्रतिशत तक मामले सुलझाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान झालसा की ओर से लोक अदालत, मोबाइल लोक अदालत, जेल अदालत, मेगा लोक अदालत भी लगा कर मामलों का निबटारा किया गया है.
BREAKING NEWS
नेशनल लोक अदालत में 13.63 लाख मामलों का निबटारा
नेशनल लोक अदालत में 13.63 लाख मामलों का निबटारालाभुकों के बीच हुआ 11.52 अरब रुपये का भुगतानवरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर हाइकोर्ट समेत राज्य के सभी जिला न्यायालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कुल 13 लाख 63 हजार 634 मामलों का निबटारा हुआ. इसमें प्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement