-मनोज सिंह-
रांचीः राज्य गठन के बाद से अब तक भारतीय वन सेवा के मात्र 10 अधिकारी झारखंड को मिले हैं. राज्य सरकार द्वारा समय पर अधिकारी नहीं मांगे जाने से ऐसा हुआ है. पहली बार इस साल (2012) चार अधिकारी राज्य को मिले हैं. सभी चारों अधिकारी अभी प्रशिक्षण पर हैं.
शादी के बाद चले गये : वर्ष 2005 में भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को झारखंड कैडर आवंटित किया गया था. दोनों अधिकारियों की शादी दूसरे कैडर के अधिकारी से हो गयी . इसके बाद दोनों ने झारखंड कैडर छोड़ दिया.
22 राज्य में, 13 केंद्र के पास, एक जेल में व एक निलंबित : राज्य में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के कुल 142 स्वीकृत पद हैं. एक अधिकारी आरके सिन्हा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निलंबित हैं. पूर्व कृषि निदेशक वी जयराम जेल में हैं. इसके अतिरिक्त 22 अधिकारी राज्य में प्रतिनियुक्ति पर हैं. भारतीय वन सेवा के 13 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. एक अधिकारी विदेश में प्रशिक्षण के लिए गये हैं.
अगले साल तक 11 अधिकारी हो जायेंगे रिटायर : राज्य में भारतीय वन सेवा के 11 अधिकारी दिसंबर 2014 तक रिटायर हो जायेंगे. अधिकारियों के रिटायर हो जाने से 1979 बैच के अधिकारी सबसे सीनियर हो जायेंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार, एक समय ऐसी स्थिति आ जायेगी कि जिनकी सेवा 15 साल से ऊपर होगी, उनके जिम्मे पीसीसीएफ का पद होगा.