Advertisement
पूरी सूचना मिली, तो नया खुलासा संभव
खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री सरयू राय ने मांगी है कई सूचनाएं रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव को निर्देश दिया है, जिसमें उनसे विभिन्न स्तर से सूचना मंगाने को कहा गया है. जानकारों के मुताबिक, यदि पूरी व सही सूचना मिल गयी, तो इससे कोई नया खुलासा संभव है. वहीं इससे […]
खाद्य आपूर्ति विभाग
मंत्री सरयू राय ने मांगी है कई सूचनाएं
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव को निर्देश दिया है, जिसमें उनसे विभिन्न स्तर से सूचना मंगाने को कहा गया है. जानकारों के मुताबिक, यदि पूरी व सही सूचना मिल गयी, तो इससे कोई नया खुलासा संभव है. वहीं इससे विभागीय कामकाज का भी पता चल जायेगा.
सचिव से कहा गया है कि वे सभी पदाधिकारियों को 15 दिसंबर 2015 की बैठक में सभी सूचनाएं हर हाल में लेकर आने का निर्देश दें. यह भी कहा गया है कि यदि सूचना एकत्रित करने के लिए अौर वक्त की जरूरत है, तो बैठक की तिथि एक सप्ताह बढ़ायी जा सकती है. यहां मंत्री ने जिस स्तर से जो सूचनाएं मांगी है, उसका ब्योरा दिया जा रहा है.
मंत्री ने मांगी है ये सूचनाएं
जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसअो) से : डीलरों के पास दी गयी लाभुकों की सूची, डीलर को दी गयी सूची में से जिन्हें राशन कार्ड मिला है उनकी सूची, लाभुकों के स्वहस्ताक्षरित शपथ की छायाप्रति, राशन डीलर के पास सितंबर व अक्तूबर में पहुंची अनाज की मात्रा, वितरित अनाज की मात्रा, राशन डीलर के पास बचे राशन की मात्रा, डीलरों तक अनाज पहुंचाने वाले परिवहन कर्ताओं के नाम, वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या और चालान.
प्रबंध निदेशक (एमडी) एसएफसी से : एफसीआइ गोदामों से एसएफसी गोदामों में लायी गयी राशन सामग्री की मात्रा, वहां से राशन सामग्री लाने वाले वाहन मालिकों के नाम और वाहनों की पंजीयन संख्या, एसएफसी गोदामों से डीएसडी द्वारा राशन डीलरों तक ले जायी गयी राशन सामग्री की मात्रा तथा इनके परिवहनकर्ताओं के नाम, प्रयुक्त वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या तथा इनकी रंगीन चित्र.
एसएफसी के महाप्रबंधक (जीएम) से : उनके गोदामों से एसएफसी गोदामों मे भेजी गयी राशन सामग्री की मात्रा, इसके लिए प्रयुक्त वाहनों की निबंधन संख्या, नंबर तथा परिवहन के समय उपस्थित एसएफसी के लिफ्टिंग एजेंट का नाम.
केरोसिन तेल आवंटन संबंधी : राशन डीलरों को तेल डिपो से आवंटित केरोसिन तेल की मात्रा, उनके द्वारा वितरित एवं उनके पास बचे केरोसिन की मात्रा, राशन डीलरों के केरोसिन वितरण पंजिकाओं की छाया प्रति तथा इन महीनों में ठेला वेंडरों को दी गयी केरोसिन की मात्रा व वितरण का ब्योरा.
चीनी वितरण संबंधी : चीनी आपूर्तिकर्ता से अबतक प्राप्त चीनी की मात्रा एसएफसी गोदाम के अनुसार
विभाग से : टैबलेट खरीद व वितरण की स्थिति, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की खरीद व वितरण की स्थिति, डीएसडी वाहनों में लगाने के लिए जीपीएस खरीदने एवं लगाने की स्थिति, डीलरों के यहां लगाने के लिए बायोमिट्रिक मशीनों की खरीद व वितरण की स्थिति, आधार कार्ड अंकन की स्थिति, एक व्यक्ति के नाम एक से अधिक बने राशन कार्डों को हटाने का विवरण, अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने तथा उनके राशन कार्ड रद्द करने का विवरण, छूट गये पात्र लाभुकों को राशन कार्ड सूची में जोड़ने के लिए की गयी कार्रवाई का विवरण .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement