आरटीओ सबसे भ्रष्ट इकाई, चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं : गडकरी नयी दिल्ली. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार काे उन्हें देश में सबसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि वे चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं. नये मोटर कानून के क्रियान्वयन में देरी से नाराज गडकरी ने कहा कि भूतल परिवहन और सुरक्षा विधेयक लागू होने पर पूरा क्षेत्र सुधर जायेगा. गडकरी ने कहा, ‘मुझे अपराधबोध लगता है. भारत की तरह आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस और कहीं नहीं हासिल किये जा सकते. इनमें से 30 प्रतिशत फरजी लाइसेंस होते हैं.’ उन्होंने कहा कि अब राज्य साथ में हैं और नया कानून लागू होने पर इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग लाइसेंसों, ऑनलाइन परमिटों तथा अन्य सुधारों से परिवहन क्षेत्र बदल जायेगा.सेल के चेयरमैन का पदभार संभाला पीके सिंह नेनयी दिल्ली. प्रकाश कुमार सिंह (57) ने गुरुवार काे सार्वजनिक इस्पात कंपनी सेल के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया. सरकारी आदेश के अनुसार वह पांच साल या सेवानिवृत्ति (जो भी पहले हो) तक इस पद पर रहेंगे. इस तरह से वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगे. श्री सिंह 2012 से दुर्गापुर स्टील प्लांट के सीइओ के रूप में काम कर रहे थे. इस साल जुलाई में उन्हें इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के सीइओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया. आइआइटी रुड़की से पढ़े श्री सिंह ने 1980 में सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र से अपने कैरियर की शुरुआत की.हेडली सरकारी गवाह बनने को तैयारमुंबई. अमेरिका में जेल की सजा काट रहे लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने गुरुवार यहां एक अदालत में कहा कि अगर उसे माफ कर दिया जाता है, तो वह 26-11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में गवाही देने और सरकारी गवाह बनने को तैयार है. हेडली अमेरिका में एक अज्ञात स्थान से एक वीडियो लिंक के माध्यम से यहां सत्र अदालत में पेश हुआ. विजय माल्या से पूछताछनयी दिल्ली. सीबीआइ ने आइडीबीआइ बैंक से लिये गये 900 करोड़ रुपये के कर्ज का कथित तौर पर भुगतान नहीं करने के मामले में अपनी जांच के संदर्भ में बंद पडी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के निदेशक विजय माल्या से गुरुवार काे पूछताछ की.
BREAKING NEWS
आरटीओ सबसे भ्रष्ट इकाई, चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं : गडकरी
आरटीओ सबसे भ्रष्ट इकाई, चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं : गडकरी नयी दिल्ली. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार काे उन्हें देश में सबसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि वे चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं. नये मोटर कानून के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement