सीएम ने जमशेदपुर डीएमओ कार्यालय के पदाधिकारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश11 करोड़ रुपये राजस्व क्षति का मामलावरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पायरायक्साइनट लीज मामले में जमशेदपुर खनन कार्यालय के तत्कालीन डीएमओ रत्नेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 11 करोड़ रुपये राजस्व क्षति के नुकसान के मामले में यह निर्देश दिया गया है. यह निर्देश एक शिकायत पत्र के आधार पर दिया गया है.क्या है मामलाप. सिंहभूम में विष्णु चौधरी को आवंटित पायराक्साइनाइट के लीज मामले में अनियमितता की बात पायी गयी थी. श्री चौधरी को 11.10 हेक्टेयर में 14 नवंबर 2015 को तत्कालीन बिहार सरकार ने पायराक्साइनाइट का लीज दिया था. वर्ष 2001 से 2020 तक के लिए लीज ग्रांट किया गया था. वर्ष 2003 में उत्खनन में जिला प्रशासन ने अनियमितता पायी थी, जिसमें लीज एरिया से अधिक 44.16 हेक्टेयर में उत्खनन का मामला आया था. जमशेदपुर की तत्कालीन उपायुक्त निधि खरे ने वर्ष 2004 लीज कैंसिल करने का आदेश दिया था. कई बार उपायुक्तों द्वारा रिपोर्ट भी भेजी गयी, पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. तत्कालीन डीएमओ रत्नेश कुमार ने भी लीज में अनियमितता पर रिपोर्ट दी थी. मामले को लेकर वर्ष 2013 में विधानसभा की कमेटी भी बनी. कमेटी ने भी माना कि गलत तरीके से उत्खनन किया गया है. निगरानी जांच भी की गयी. निगरानी ने जमशेदपुर डीएमओ कार्यालय को क्लीन चिट दे दिया था. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लीज रद्द कर दिया था और केस करने का आदेश दिया था. इसके बाद मामला कोर्ट में गया. कोर्ट ने दोबारा पक्ष सुनने की बात कही. खान विभाग के प्रधान सचिव ने पक्ष सुनने के बाद लीज दोबारा रद्द कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री के पास एक शिकायत पत्र आया कि जमशेदपुर खनन कार्यालय की मिलीभगत से अवैध उत्खनन कराया गया, जिससे 11 करोड़ रुपये राजस्व की क्षति हुई है, तब सीएम ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि अभी रत्नेश कुमार व अन्य पदाधिकारियों पर विभागीय स्तर पर जांच चल रही है. इसके बाद रिपोर्ट सीएम को सौंपी जायेगी.
BREAKING NEWS
सीएम ने जमशेदपुर डीएमओ कार्यालय के पदाधिकारियों पर कार्रवाई का दिया नर्दिेश
सीएम ने जमशेदपुर डीएमओ कार्यालय के पदाधिकारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश11 करोड़ रुपये राजस्व क्षति का मामलावरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पायरायक्साइनट लीज मामले में जमशेदपुर खनन कार्यालय के तत्कालीन डीएमओ रत्नेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 11 करोड़ रुपये राजस्व क्षति के नुकसान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement