35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 से सरस मेला, सीएस ने की बैठक

27 से सरस मेला, सीएस ने की बैठक विभिन्न विभागों के 200 स्टॉल लगाये जायेंगेवरीय संवाददातारांची. राजधानी में 27 दिसंबर से क्षेत्रीय सरस मेले का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति की राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री गौबा ने कहा कि मेले के सफल […]

27 से सरस मेला, सीएस ने की बैठक विभिन्न विभागों के 200 स्टॉल लगाये जायेंगेवरीय संवाददातारांची. राजधानी में 27 दिसंबर से क्षेत्रीय सरस मेले का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति की राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री गौबा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए माकूल इंतजाम किये जायेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि मेले में महिला पुलिस बल की तैनाती की जाये. अवकाश वाले दिन अतिरिक्त इंतजाम किया जाये. सरस मेले में विभिन्न विभागों के करीब 200 स्टॉल लगाये जायेंगे. विभिन्न बैंकों के साथ साथ अलग-अलग प्रदेश के खादी व हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल लगेंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि मेले में शौचालय की समस्या केे निदान के लिए नगर निगम की ओर से तीन मोबाइल टॉयलेट कार्य करेंगे. साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जायेगी. मेले का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर पर किया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेले के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके. बैठक में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, सचिव विनय कुमार चौबे, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें