गंभीर नहीं हुए, तो नये पीडीएस डीलर बहाल होंगेखाद्य अापूर्ति मंत्री ने दिखायी सख्ती15 दिसंबर तक अनाज व तेल वितरण संबंधी पूरी सूचना मांगीराशन में बंटनेवाले अनाज की हेराफेरी नहीं होने देने के लिए सरकार प्रतिबद्धवरीय संवाददाता, रांचीखाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विगत अक्तूबर माह से राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो गया है, पर राशन दुकानों से बंटने वाले अनाज की सुरक्षा संभव नहीं हो सकी है. इसके लिए हर संभव उपाय करने होंगे. इसलिए 15 दिसंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) और राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के पदाधिकारियों की जो बैठक बुलायी गयी है, उसमें सभी पदाधिकारियों को वे सारी सूचनाएं लाने को कहा जाये, जो उन्होंने अपनी टिप्पणी के साथ अटैच की है. मंत्री ने कहा है कि सरकार प्रतिबद्ध है कि राशन में बंटनेवाले अनाज की हेराफेरी न हो. जो वितरक या अधिकारी अनाज की हेराफेरी में लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत सीधी कार्रवाई की जायेगी. यदि अधीनस्थ पदाधिकारी और राशन दुकानदार सरकार के आदेशों को गंभीरता से नहीं लेते हैं, तो राज्य सरकार नये सिरे से राशन डीलरों की भरती करेगी तथा जांच के काम में पुलिस और अन्य विभागों को भी लगायेगी. मंत्री के अनुसार यदि सचिव को लगता है कि 15 दिसंबर तक इन सूचनाओं को एकत्र करना कठिन है, तो बैठक की तिथि एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ायी जा सकती है, परंतु ये सूचनाएं हर हालत में उपलब्ध करानी हैं. उन्होंने कहा है कि जनवरी-2015 से सितंबर-2015 तक पुराने राशन कार्डों पर जो खाद्यान्न वितरित हुए हैं, उनकी सत्यता की जांच करायी जायेगी. मंत्री ने सितंबर व अक्तूबर माह की मांगी हैं ये सूचनाएंडीएसओ से डीलरों के पास दी गयी लाभुकों की सूची, डीलर को दी गयी सूची में से जिन्हें राशन कार्ड मिला है उनकी सूची, स्व लाभुकों के हस्ताक्षरित शपथ की छायाप्रति, राशन डीलर के पास सितंबर व अक्तूबर में पहुंचे अनाज की मात्रा, इस दौरान वितरित अनाज की मात्रा, राशन डीलर के पास बचे राशन की मात्रा, डीलरों तक अनाज पहुंचाने वाले परिवहन कर्ताओं का नाम, वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या और चालान.(उपर्युक्त सभी विवरण एमओ/ बीएसओ द्वारा सत्यापित होने चाहिए)प्रबंध निदेशक एसएफसी सेएफसीआइ गोदामों से एसएफसी गोदामों में लायी गयी राशन सामग्री की मात्रा, वहां से राशन सामग्री लाने वाले वाहन मालिकों के नाम और वाहनों की पंजीयन संख्या, एसएफसी गोदामों से डीएसडी द्वारा राशन डीलरों तक ले जायी गयी राशन सामग्री की मात्रा तथा इनके परिवहनकर्ताओं के नाम, प्रयुक्त वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या तथा इनकी रंगीन चित्र.(उपर्युक्त सभी विवरण गोदामों के एजीएम/डीएम से सत्यापित होने चाहिए)एसएफसी के महाप्रबंधक सेउनके गोदामों से एसएफसी गोदामों मे भेजी गयी राशन सामग्री की मात्रा, इस हेतु प्रयुक्त वाहनों का निबंधन संख्या, नंबर तथा परिवहन के समय उपस्थित एसएफसी के लिफ्टिंग एजेंट का नाम.(उपर्युक्त सभी विवरण एफसीआइ के गोदाम प्रबंधकों द्वारा सत्यापित होने चाहिए)केरोसिन तेल आवंटनराशन डीलरों को तेल डिपो से आवंटित किरासन तेल की मात्रा, उनके द्वारा वितरित एवं उनके पास बचे केरोसिन की मात्रा, राशन डीलरों के केरोसिन वितरण पंजिकाओं की छाया प्रति तथा इन महीनों में ठेला वेंडरों को दी गयी केरोसिन की मात्रा व वितरण का ब्योरा.चीनी वितरणचीनी आपूर्तिकर्ता से अबतक प्राप्त चीनी की मात्रा एसएफसी गोदाम के अनुसार, प्राप्त चीनी का एसएफसी गोदाम से डीलरों को आवंटन (एनएफएसए लागू होने के पूर्व एवं बाद के महीनों में ) तथा डीलरों द्वारा लाभुकों को माहवार वितरित एवं उनके पास माहवार बची चीनी की मात्रा (एनएफएसए लागू होने के पूर्व एवं बाद के महीनों में)(उपर्युक्त विवरण सक्षम पदाधिकारी से सत्यापित होने चाहिए)धान खरीद का ब्योरा एफसीआइ/विभाग सेकितने स्थानों पर अधग्रिहण केंद्र खुले, कितनी अधिप्राप्ति (खरीद) हुई, कितना भुगतान हुआ, कितना आवंटन हुआ, एफसीआइ एजेंटों का नाम व विवरण तथा उनके द्वारा प्रखंडों मे खोले गये क्रय केन्द्रों की संख्या तथा विभाग से चयनित पैक्सों के नाम तथा उनके द्वारा प्रखंडों मे खोले गये क्रय केन्द्रों की संख्या.विभाग सेटैबलेट खरीद व वितरण की स्थिति, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की खरीद व वितरण की स्थिति, डीएसडी वाहनों में लगाने हेतु जीपीएस खरीदने एवं लगाने की स्थिति, डीलरों के यहां लगाने के लिए बायोमिट्रिक मशीनों की खरीद व वितरण की स्थिति, आधार कार्ड अंकन की स्थिति, एक व्यक्ति के नाम एक से अधिक बने राशन कार्डों को हटाने का विवरण, अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने तथा उनके राशन कार्ड रद्द करने का विवरण, छूट गये पात्र लाभुकों को राशन कार्ड सूची में जोड़ने के लिए की गयी कार्रवाई का विवरण तथा जिन पात्र लाभुकों के राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के अंकन मे त्रुटि रह गयी है, उनमें सुधार करने के लिए की गयी कार्रवाई का विवरण.(विभागीय सचिव इसे बुधवार को ही विभाग की वेबसाइट पर डालना सुनिश्चित करें तथा ह्वाट्सएप के जरिये अधीनस्थ पदाधिकारियों को भेज कर 15 दिसंबर 2015 की बैठक में समस्त सूचनाएं लेकर आने का स्पष्ट निर्देश दें. इसके बाद लिखित निर्देश भी भेजें)
BREAKING NEWS
गंभीर नहीं हुए, तो नये पीडीएस डीलर बहाल होंगे
गंभीर नहीं हुए, तो नये पीडीएस डीलर बहाल होंगेखाद्य अापूर्ति मंत्री ने दिखायी सख्ती15 दिसंबर तक अनाज व तेल वितरण संबंधी पूरी सूचना मांगीराशन में बंटनेवाले अनाज की हेराफेरी नहीं होने देने के लिए सरकार प्रतिबद्धवरीय संवाददाता, रांचीखाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विभागीय सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विगत अक्तूबर माह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement