फिल्मी थीम पर हाे रहीं शादियां बैंड, बाजार और बारात का नहीं लें तनाव, वेडिंग प्लानर हैं न फोटो लाइफ में रहेगा लाइफ रिपोर्टर @ रांची शादी को लेकर आपको बैंड, बाजा और बारात की चिंता सता रही है, तो इसका सामाधान वेडिंग प्लानर है़ं जाे कुछ समय के अंदर ही शादी से जुड़े हर अरेंजमेंट को पूरा कर देते है़ं आपके बजट के अनुरूप शादी की तैयारी हो जाती है. आम तौर पर लोग शादी की तैयारी में महीनों पहले से लग जाते है़ं परेशानी होती है. इस स्थिति में वेडिंग प्लानर सभी जरुरतों को पूरा कर आपको तनाव मुक्त कर देते हैं. आप शादी के एक-एक पल को इंजॉय कर सकते है़ फोटाे एलबम की हर क्लिक में आप नजर आयेंगे़ ………………इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा वेडिंग प्लानर का कॉन्सेप्ट फिल्मों से आया है़ लाेग फिल्म देखकर वैसी ही योजना अपनी शादियों के लिए कर रहे है़ं रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म बैंड बाजा और बारात के बाद वेडिंग प्लानर ज्यादा चलन में आया है़ दरअसल वेडिंग प्लानर इवेंट मैनेजमेंट का ही हिस्सा है़, जिसमें सिर्फ शादियों पर फोकस किया जाता है़ ……………………………शादी से लेकर विदाई तक का अरेंजमेंटवेडिंग प्लानर शादी से लेकर विदाई तक की जिम्मेदारी उठाते हैं. अलग से भी क्लाइंट की अन्य डिमांड को पूरा किया जाता है. डीजे, बैंड, फ्लावर डेकोरशन, लाइटिंग, कार डेकाेरेशन, कैटरिंग, टेंट वरमाला और फेरे आदि तक की सुविधा शामिल हैं. शादी के पहले मेहंदी, संगीत की पूरी व्यवस्था वेडिंग प्लानर ही करते है़ं संगीत के लिए काॅरियोग्राफी तक की व्यवस्था होती है. ……………………विभिन्न कल्चर के अनुसार करते हैं व्यवस्था : प्लानर्स बताते हैं कि अलग-अलग समुदायों की परंपरा के अनुसार तैयारी की जाती है. जैसे मराठी, गुजराती, बंगाली और साउथ इंडियन शादियाें की भी तैयारी उनके कल्चर के अनुसार की जाती है़ …………………कपड़ों से लेकर होटल तक का इंतजाम : वेडिंग प्लानर दूल्हे-दुल्हन के कपड़ों से लेकर मेहमानों का होटलों में रुकने के इंतजाम का भी ख्याल रखते हैं. भोजन से लेकर गाड़ियों तक की जिम्मेवारी उनकी होती है़ मेहमानों को लाने-जाने में भूमिका निभाते हैं. …………………………………फिल्मी थीम पर होती हैं शादियां : पसंद के अनुरूप थीम तय की जाती है. फिल्मी थीम की ज्यादा डिमांड होती है़ वरमाला के समय दुल्हन खिलते हुए कमल से निकलती है़ं वहां एक राउंडिंग टेबल होता है, जिसमें सिर्फ दूल्हा और दुल्हन खड़े होते है़ं एक-दूसरे को वरमाला पहनाते है़ं दुल्हन की विदाई डोली पर होती है़ ……………………..15 दिनों में पूरी तैयारी : यदि शादी जल्दी में तय हुई हो, तो इसके लिए भी वेडिंग प्लानर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. सिर्फ 15 दिनों में ही शाादी की पूरी तैयारी हो जाती है. ………………………यह है बजट हिंदू शादियों में लगभग एक हफ्ते तक रीति-रिवाज चलता है. इसलिए सभी तैयारियों को लेकर पांच से 40 लाख रुपये तक का बजट पेश किया जाता है़ मुसलिम और क्रिश्चिन शादियों में चार से 20 लाख रुपये तक का बजट बनता है. डिमांड के अनुसार बजट का बढ़ना अौर घटना तय किया जाता है़ ………………………….क्या कहते हैं रांची में पिछले दो सालों से वेडिंग प्लानर का क्रेज बढ़ा है़ वेडिंग प्लानर्स को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है़ इसकी डिमांड हो रही है़ वेडिंग प्लानर्स की मदद से तनावमुक्त हो सकते हैं. बजट के अनुरूप सभी तैयारी कर दी जाती है. नसीफ अहमद, एएंडएन सिगनेचर वेडिंग प्लानर ………………………
BREAKING NEWS
फल्मिी थीम पर हो रहीं शादियां
फिल्मी थीम पर हाे रहीं शादियां बैंड, बाजार और बारात का नहीं लें तनाव, वेडिंग प्लानर हैं न फोटो लाइफ में रहेगा लाइफ रिपोर्टर @ रांची शादी को लेकर आपको बैंड, बाजा और बारात की चिंता सता रही है, तो इसका सामाधान वेडिंग प्लानर है़ं जाे कुछ समय के अंदर ही शादी से जुड़े हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement