24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

रांचीः एनएच-33 की बदहाल स्थिति और इसकी मरम्मत में बरती जा रही लापरवाही के विरोध में आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अशोक नगर स्थित नेशनल हाइवे के कार्यालय में तोड़-फोड़ की. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी भी की. विधायक रघुवर दास और पूर्व विधायक सरयू राय ने हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को तोड़-फोड़ करने से रोका. बाद […]

रांचीः एनएच-33 की बदहाल स्थिति और इसकी मरम्मत में बरती जा रही लापरवाही के विरोध में आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अशोक नगर स्थित नेशनल हाइवे के कार्यालय में तोड़-फोड़ की. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी भी की. विधायक रघुवर दास और पूर्व विधायक सरयू राय ने हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को तोड़-फोड़ करने से रोका.

बाद में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना देते हुए अविलंब सड़क निर्माण शुरू करने को लेकर नेशनल हाइवे ऑथरिटी को अल्टीमेटम दिया. सरयू राय ने कहा कि यदि एनएच-33 की फोरलेनिंग के लिए चयनित संवेदक मधुकॉन मरम्मत नहीं करता है, तो केंद्रीय संस्था एनएचएआई विभागीय स्तर पर इसकी मरम्मत कराये. बहरागोड़ा से रांची तक 250 किमी की दूरी में सड़क नाम की कोई चीज नहीं है. जजर्र सड़क के कारण पर रोजाना दुर्घटना हो रही है. जमशेदपुर की आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

एनएच-33 के प्रति राज्य और केंद्र सरकारें लापरवाही बरत रही हैं. मुख्यमंत्री ने एक माह पहले जमशेदपुर में कहा था कि एनएच की मरम्मत नहीं हुई, तो अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. रघुवर दास ने कहा कि सुपर सीएम जयराम रमेश के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. एनएच की चौड़ीकरण से पहले मरम्मत की जानी चाहिए. नेशनल हाइवे भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहा है. अगर काम शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. महेश अग्रवाल ने कहा कि एनएच के भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. धरना स्थल पर संजय सेठ, प्रहलाद वर्णवाल, सत्यनारायण सिंह, सूर्यमणि सिंह, केके भगत, संजय जायसवाल, राम बाबू तिवारी, मुकुल मिश्र, सरंजन राय, विकास सिंदे, राकेश सिंह, विनोद सिंह, संजीव सिंह, उमा शंकर सिंह, विवेक पांडेय, टोनी सिंह, अरविंद महतो आदि मौजूद थे.

अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी : तोड़फोड़ के खिलाफ परियोजना निदेशक अवधेश कुमार ने पूर्व विधायक सरयू राय सहित रघुवर दास व अन्य पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार अरविंद कुमार ने कहा कि शीघ्र ही कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें