21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न छोड़ने पर भी कट जायेगा नंबर

प्रश्न छोड़ने पर भी कट जायेगा नंबरजेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट में हुए कई बदलाव10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन लाइफ रिपोटर्र @ रांचीजेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूशन की तरफ से अगले साल आयोजित होने वाले जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट यानी जैट में कई बदलाव किये गये हैं. इसमें सबसे अहम बदलाव अभ्यर्थियों के प्रश्न छोड़ने को लेकर […]

प्रश्न छोड़ने पर भी कट जायेगा नंबरजेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट में हुए कई बदलाव10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन लाइफ रिपोटर्र @ रांचीजेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूशन की तरफ से अगले साल आयोजित होने वाले जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट यानी जैट में कई बदलाव किये गये हैं. इसमें सबसे अहम बदलाव अभ्यर्थियों के प्रश्न छोड़ने को लेकर है. इस बार के आयोजन में अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न को टच नहीं करने पर भी निगेटिव मार्किंग होगी. इसके अलावा समय और प्रश्न पैटर्न को लेकर भी कई तरह के बदलाव किये गये हैं. जैट सूत्रों के अनुसार टेस्ट का आयोजन अगले साल तीन जनवरी को देश के 47 शहरों के साथ दुबई और काठमांडू में भी होगा. इसकी जानकारी अाधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है. इस टेस्ट के लिए अावेदन करने की अंतिम तारीख दस दिसंबर है.बढ़ी समय की अवधिजैट के आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये बदलाव के अनुसार नंबर ऑफ सेक्शन समान होंगे लेकिन कुल नंबरों की संख्या को कम कर दिया गया है. पेन, पेपर बेस्ड होने वाले इस टेस्ट में दो पार्ट में प्रश्न होंगे. पार्ट वन में 78 और पार्ट टू में 25 प्रश्न होंगे. पार्ट टू में पहले की तरह जीके और एसे के प्रश्न होंगे. इन दोनों पार्ट के प्रश्नों को सॉल्व करने की अवधि में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब पार्ट वन में मिलने वाले समय को 140 मिनट से बढ़ा कर 170 मिनट कर दिया गया है वहीं पार्ट टू के समय में कटौती करते हुए इसे 40 मिनट से 35 मिनट कर दिया गया है. पार्ट वन में पिछले साल की तरह प्रति चार गलती पर एक नंबर की कटौती होगी. जीके में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.इस बार छोड़ सकेंगे प्रश्नइसके अलावा इस बार हुए सबसे अहम बदलावों में सबसे अहम यह भी होगा कि कुल प्रश्नों में से 13 ऐसे प्रश्न होंगे जिनको स्टूडेंट्स छोड़ सकते हैं. यानी उसे छोड़ने पर नंबर नहीं कटेगा. इसके अलावा अन्य प्रश्न छूटने पर पांच प्रतिशत नंबर कटेगा. ज्ञात हो कि यह व्यवस्था पहली बार लागू होगी.स्टूडेंट्स को हो सकता है लाभमैनेजमेंट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन बदलावों से स्टूडेंट्स को काफी लाभ हो सकता है. जैट में हर बार स्कोर कम और परसेंटाइल होता रहा है़ इससे यह टेस्ट एक तरह से औसत स्टूडेंट्स के लिए नहीं होकर मेधावी स्टूडेंट्स के लिए हो गया था. इसमें डिफिकल्टी लेवल हाइ होता था. अब इन सभी बदलावों से औसत स्टूडेंट्स भी ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को अटेम्प्ट कर सकेंगे. जहां तक 13 प्रश्नों को छोड़ने की सुविधा है तो इससे स्टूडेंट्स खुश तो होंगे लेकिन उनको छोड़ने वाले प्रश्नों का चयन सावधानी से करना होगा. स्टूडेंट्स निगेटिव मार्किंग के डर से प्रश्न को हल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें