21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल व बीसीसीएल का लक्ष्य से कम उत्पादन

रांची : झारखंड की दो कोयला कंपनियां सीसीएल और बीसीसीएल ने नवंबर माह में लक्ष्य से कम उत्पादन किया है. नवंबर माह में कोल इंडिया के सिर्फ इसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कोल इंडिया ने भी नवंबर में लक्ष्य से कम उत्पादन किया है. कोल इंडिया का नवंबर माह का उत्पादन लक्ष्य […]

रांची : झारखंड की दो कोयला कंपनियां सीसीएल और बीसीसीएल ने नवंबर माह में लक्ष्य से कम उत्पादन किया है. नवंबर माह में कोल इंडिया के सिर्फ इसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कोल इंडिया ने भी नवंबर में लक्ष्य से कम उत्पादन किया है.

कोल इंडिया का नवंबर माह का उत्पादन लक्ष्य 49.67 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 47.47 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ. सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 6.08 था, इसकी तुलना में कंपनी ने 5.94 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. धनबाद स्थित बीसीसीएल का उत्पादन नवंबर माह का उत्पादन लक्ष्य 2.99 मिलियन टन था, इसकी तुलना में 2.85 मिलियन टन हुआ. अप्रैल से नवंबर माह तक के उत्पादन लक्ष्य से सीसीएल ने अधिक उत्पादन किया है. इस अवधि में सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 32.85 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कंपनी ने 35.54 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.

बीसीसीएल का लक्ष्य 23.90 मिलियन टन था, इसकी तुलना में 22.34 मिलियन टन उत्पादन हुआ है. सीसीएल का उत्पादन पिछले साल तुलना में 13 फीसदी से अधिक है. इससे अधिक विकास दर कोल इंडिया में एनसीएल का है.
अप्रैल से नवंबर तक उत्पादन (मिलियन टन)
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
इसीएल 23.88 21.78
बीसीसीएल 23.90 22.34
सीसीएल 32.85 35.54
एनसीएल 48.23 48.93
डब्ल्यूसीएल 27.29 25.83
एसइसीएल 85.44 83.30
एमसीएल 89.85 83.51
एनइसी 0.57 0.14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें