एसीबी ने दारोगा को पांच हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तारनगड़ी थाने का दारोगा है हरेकृष्ण रायनिगरानी ब्यूरो ने भेजा जेलफोटो अमित दास देंगे मारपीट से संबंधित केस में डायरी लिखने अौर केस खत्म करने के लिए मांगे थे 15 हजारअनुरोध करने अनुसंधान दारोगा हरे कृष्ण राय पांच हजार लेकर काम करने को थे तैयार रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नगड़ी थाना में पदस्थापित दारोगा हरेकृष्ण राय को रविवार को पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. दारोगा ने रिश्वत की राशि मारपीट से संबंधित केस को खत्म करने के नाम पर मो अलाउद्दीन अंसारी से लिया था. दारोगा की गिरफ्तारी थाने के बाहर स्थित चौक के पास से हुई है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने थाना परिसर स्थित दारोगा के आवास की भी तलाशी ली. हालांकि वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ. गिरफ्तारी के बाद हरेकृष्ण राय को एसीबी मुख्यालय लाया गया. वहां पूछताछ के बाद दारोगा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वह मूल रूप से आरा के रहनेवाले हैंनिगरानी एसपी देवेंद्र ठाकुर के अनुसार अलाउद्दीन अंसारी नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय का रहनेवाला है. उसने एसीबी को बताया था कि नगड़ी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट को लेकर 23 अक्तूबर-15 को कांड संख्या 130/15 व 131/ 15 के अंतर्गत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दोनों केस के अनुसंधानकर्ता नगड़ी थाना के दारोगा हरेकृष्ण राय कर रहे थे. अलाउद्दीन के अनुसार दारोगा केस में मजबूत डायरी लिखने और केस को खत्म करने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी. अनुरोध करने पर पांच हजार रिश्वत लेकर काम करने को को तैयार हुए, जबकि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था. इस मामले की जानकारी एसीबी के चीफ मुरारी लाल मीणा को मिली. उन्होंने मामले का सत्यापन कराया. एसीबी के अधिकारियों के निर्देश पर दारोगा को रिश्वत देने के लिए मो अलाउद्दीन ने थाने के बाहर चौक पर बुलाया. दारोगा ने जैसे ही रिश्वत की राशि अलाउद्दीन से ली, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दारोगा के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गयी. उल्लेखनीय है कि मारपीट के केस में अलाउद्दीन अंसारी भी आरेापी थे. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार उन्हें न्यायालय से अपना जमानत पर भी करवा लिया था.
BREAKING NEWS
एसीबी ने दारोगा को पांच हजार रश्वित लेते किया गिरफ्तार
एसीबी ने दारोगा को पांच हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तारनगड़ी थाने का दारोगा है हरेकृष्ण रायनिगरानी ब्यूरो ने भेजा जेलफोटो अमित दास देंगे मारपीट से संबंधित केस में डायरी लिखने अौर केस खत्म करने के लिए मांगे थे 15 हजारअनुरोध करने अनुसंधान दारोगा हरे कृष्ण राय पांच हजार लेकर काम करने को थे तैयार रांची: […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement