36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री बोर्ड की तैयारी : क्वेश्चन पेपर स्कूल का, पैटर्न बोर्ड का

प्री बोर्ड की तैयारी : क्वेश्चन पेपर स्कूल का, पैटर्न बोर्ड का – 10 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूलों में होगा 12वीं प्री बोर्ड लाइफ रिपोर्टर @ रांची सीबीएसइ स्कूलों में 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जहां कई स्कूलों ने प्री-बोर्ड की रूटीन निकाल दिया है, वहीं कई […]

प्री बोर्ड की तैयारी : क्वेश्चन पेपर स्कूल का, पैटर्न बोर्ड का – 10 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूलों में होगा 12वीं प्री बोर्ड लाइफ रिपोर्टर @ रांची सीबीएसइ स्कूलों में 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जहां कई स्कूलों ने प्री-बोर्ड की रूटीन निकाल दिया है, वहीं कई स्कूल जल्द ही रूटीन निकालेंगे. इस बार प्री बोर्ड के लिए प्रश्न पत्र स्कूल खुद ही तैयार करेगा. सीबीएसइ की मानें तो प्रश्न पत्र स्कूल खुद तैयार करेगा, लेकिन पैटर्न पूरी तरह से बोर्ड का होगा. इस बार प्री बोर्ड को लेकर दिशा निर्देश भी सीबीएसइ ने स्कूलों को भेजा है. सभी स्कूलों को 10 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच प्री बोर्ड की परीक्षा लेनी है……………………….स्टूडेंट्स की तैयारी की जांच करता है प्री बोर्डसीबीएसइ द्वारा 12वीं क्लास के लिए प्री बोर्ड आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा से स्टूडेंट्स और स्कूल को 12वीं की तैयारी की जांच हो पाती है. मैथ टीचर संजय कुमार ने बताया कि प्री बोर्ड से स्टूडेंट को अपनी तैयारी का अंदाजा लग जाता है. कमियों के बारे में पता चलता है. इससे बचे हुए समय में स्टूडेंट अपनी तैयारी अच्छे से कर पाते है. वहीं प्री बाेर्ड देने से स्टूडेंट्स का कांफिडेंस भी बढ़ता है……………………….विंटर वेकेशन 21 दिसंबर सेइस बार विंटर वेकेशन भी लंबा होने जा रहा है. एक बार फिर स्टूडेंट्स को विंटर वेकेशन में शनिवार और रविवार को फायदा हो जायेगा. 19 और 20 दिसंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण विंटर की छुट्टी कई स्कूलों में 21 से ही होगा. लेकिन वहीं कई स्कूल 23 और 24 से विंटर की छुट्टी करने जा रहे हैं. इस बार स्कूल दो जनवरी को नहीं खुल पायेंगे, क्योंकि एक जनवरी शुक्रवार है. दो जनवरी और तीन जनवरी को शनिवार और रविवार हो रहा है. इस कारण सभी स्कूल चार जनवरी से ही खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें