35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव तीसरा चरण: नक्सली साजिश विफल, 72% वोट

रांची : पहले दो चरणों की तरह राज्य में तीसरे चरण का मतदान भी शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ 22 जिलों के 70 प्रखंड में कुल 72.54 प्रतिशत वोट पड़े़ इस चरण में भी नक्सलियों की ओर से मतदान में बाधा उत्पन्न करने की आशंका थी, पर पुलिस की मुस्तैदी और लोगों के उत्साह […]

रांची : पहले दो चरणों की तरह राज्य में तीसरे चरण का मतदान भी शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ 22 जिलों के 70 प्रखंड में कुल 72.54 प्रतिशत वोट पड़े़ इस चरण में भी नक्सलियों की ओर से मतदान में बाधा उत्पन्न करने की आशंका थी, पर पुलिस की मुस्तैदी और लोगों के उत्साह के कारण वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. लोग बेखौफ होकर घरों से निकले़ कोल्हान में पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित माने जानेवाले पटमदा प्रखंड में 83.08 फीसदी वोट पड़े.
हालांकि गुमला में नक्सलियों ने कुछ इलाकों में मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, पर पुलिस ने उनके मंसूबे सफल नहीं होने दिये़
गुमला में बूथों पर नक्सली पोस्टर : गुमला में नक्सलियों ने मतदान में बाधा पहुंचाने की कोशिश की़ हालांकि वे सफल नहीं हो सके़ नक्सलियों ने रायडीह के सोपो, लुरू, नीच खटंगा, ऊपर खटंगा, मुरुमकेला गांव के कई बूथों पर वोट बहिष्कार के पोस्टर चिपका दिये थे़
इस कारण इन इलाकों में वोटिंग काफी कम हुई़ मतदानकर्मियों ने दिन के डेढ़ बजे ही मतदान का कार्य बंद कर दिया़ ऊपर खटंगा पहाड़ पर नक्सलियों के दस्ते की सूचना के बाद पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी़ दस्ता नक्सली कमांडर रथु उरांव के नेतृत्व में मौजूद था़ बताया जाता है कि नक्सलियों की योजना ऊपर खटंगा व नीचे खटंगा के बूथ को लूटने की थी.
इसके लिए नक्सली पहाड़ से उतर रहे थे़ पर नीचे बाइक पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को देख सभी फिर से ऊपर चढ़ गये़ बाद में दोनों इलाके में दिन के 1.30 बजे मतदान खत्म कर दिया गया़
कहां िकतना वोट %
रांची
73.50%
(खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, रातू)
खूंटी
64.87%
(‍कर्रा, रनियां)
लोहरदगा
75.98%
(कुडू व सेन्हा)
सिमडेगा
61.22%
(कोलेबिरा, बानो)
गुमला
64.50%
(डुमरी, चैनपुर, अलबर्ट एक्का, रायडीह)
पलामू
73.00%
(मनातू, तरहसी, लेस्लीगंज, सतबरवा, पांकी)
लातेहार
71.68%
(बालुमाथ, हेरहंज व बरियातू)
चतरा
71.54%
(प्रतापपुर, चतरा, कान्हाचट्टी)
गढ़वा
73.20%
(कांडी, बरडीहा, मझिआंव, रमना विशुनपुरा, डंडई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें