Advertisement
इसी माह शुरू होगा रिंग रोड का काम
– लगाया जा रहा है प्लांट, तय हो गया फ्रेश एलाइंगमेंट भी – डेढ़ साल में बन जायेगा रोड रांची : रिंग रोड फेज सात (कांठीटांड़-विकास) के निर्माण के लिए प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. हॉट मिक्स प्लांट लगाया जा रहा है. वहीं सड़क निर्माण के लिए फ्रेश एलाइंगमेंट भी तय कर […]
– लगाया जा रहा है प्लांट, तय हो गया फ्रेश एलाइंगमेंट भी
– डेढ़ साल में बन जायेगा रोड
रांची : रिंग रोड फेज सात (कांठीटांड़-विकास) के निर्माण के लिए प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. हॉट मिक्स प्लांट लगाया जा रहा है. वहीं सड़क निर्माण के लिए फ्रेश एलाइंगमेंट भी तय कर लिया गया है.
तिल्ता से लेकर विकास तक का पूरी तरह सर्वे कर निर्माण की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जेएआरडीसीएल की अोर से इसका निर्माण कराया जायेगा. सारी व्यवस्था कर इसी माह काम शुरू भी करा दिया जायेगा.
फ्लाई अोवर भी बनाना है : एनएच 75 (रांची-डालटनगंज मार्ग) पर तिल्ता में जहां से काम शुरू होना है, वहां एक फ्लाई अोवर का निर्माण कराया जाना है. रिंग रोड परियोजना में बाद में यह जोड़ा गया है. यानी रिंग रोड पर चलनेवाली गाड़ियां एनएच 75 को फ्लाई ओवर के माध्यम से क्रॉस करेगी.
जेएआरडीसीएल ने ही बनाया है रिंग रोड का चार हिस्सा : जेएआरडीसीएल ने ही रिंग रोड के चार फेज का काम किया है. रिंग रोड फेज तीन, चार, पांच व छह का काम इसी कंपनी के माध्यम से कराया गया है. यानी नामकुम के रामपुर से लेकर तुपुदाना होते हुए धुर्वा डैम के आगे से नयासराय, दलादिली होते हुए तिल्ता तक सड़क निर्माण कराया गया है.
फेज वन व टू लटका अधर में, सरकार भी असहाय
इधर रिंग रोड फेज वन व टू अधर में लटक गया है. विकास से लेकर टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक की रिंग रोड परियोजना के निर्माण पर संकट मंडरा रहा है. इसका निर्माण कब होगा, इसे सरकार भी नहीं बता पा रही है. सरकार भी इसको लेकर असहाय है. इसका काम एनएचएआइ एजेंसी मधुकॉम के माध्यम से हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement