लोहरदगा उपचुनाव में तटस्थ रह सकता है झामुमोझाविमो व कांग्रेस में से किसी को समर्थन नहीं देने की घोषणा कर सकता है झामुमो वरीय संवाददाता, रांची लोहरदगा उपचुनाव को लेकर झामुमो किसे समर्थन करेगा. इसका पत्ता पार्टी ने अबतक नहीं खोला है. सूत्रों की मानें तो झामुमो लोहरदगा चुनाव में तटस्थ रहने की नीति अपना सकता है. यानी झाविमो और कांग्रेस दोनों में से किसी को समर्थन की घोषणा नहीं की जा सकती है. कांग्रेस की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि झामुमो कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को समर्थन कर दे. दूसरी ओर झाविमो के प्रत्याशी बंधु तिर्की भी झामुमो के समर्थन की आस में हैं. इधर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पूर्व में ही कह चुके हैं कि विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए, ताकि वोटों का बंटवारा न हो और एनडीए प्रत्याशी को आसानी से हराया जा सके. सूत्रों ने बताया कि हेमंत यह भी चाहते हैं कि उनके नेतृत्व में ही विपक्षी दल एकजुट हो, पर झाविमो को लेकर जिच है. बाबूलाल ने भी की है एकता की बातझाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी विपक्षी एकता की बात की है, पर नेतृत्व किसका होगा इसे लेकर झाविमो और झामुमो की स्थिति स्पष्ट नहीं है. झामुमो किसी भी सूरत में हेमंत के अलावा दूसरे किसी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर सकता. दूसरी ओर झामुमो भाजपा के अलावा झाविमो को भी अपना प्रतिद्वंदी मानता है. हालांकि लोहरदगा के मामले में झाविमो को लेकर झामुमो ने कभी विरोध में कुछ नहीं कहा है. अभी कुछ तय नहीं : विनोद पांडेयझामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि उपचुनाव में झामुमो किसके साथ जायेगा यह तय नहीं है. अभी इस पर मंथन चल रहा है. कांग्रेस के लोग लगातार संपर्क में हैं, पर अंतिम निर्णय शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को ही लेना है. फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. जरूरत पड़ेगी तो पार्टी तटस्थ रहने की नीति पर भी चल सकती है.
BREAKING NEWS
लोहरदगा उपचुनाव में तटस्थ रह सकता है झामुमो
लोहरदगा उपचुनाव में तटस्थ रह सकता है झामुमोझाविमो व कांग्रेस में से किसी को समर्थन नहीं देने की घोषणा कर सकता है झामुमो वरीय संवाददाता, रांची लोहरदगा उपचुनाव को लेकर झामुमो किसे समर्थन करेगा. इसका पत्ता पार्टी ने अबतक नहीं खोला है. सूत्रों की मानें तो झामुमो लोहरदगा चुनाव में तटस्थ रहने की नीति अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement