36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::पस्किा : नि:शक्तों के बीच उपस्करों का वितरण

ओके:::पिस्का : नि:शक्तों के बीच उपस्करों का वितरणयोग्यता देख नि:शक्तों को मिलेगी नौकरी : लुइसपिस्कानगड़ी़ प्रखंड के टिकरा टोली स्थित विलिवर्स चर्च में शुक्रवार को सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत नि:शक्तों के बीच उपस्करों का वितरण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी व विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन […]

ओके:::पिस्का : नि:शक्तों के बीच उपस्करों का वितरणयोग्यता देख नि:शक्तों को मिलेगी नौकरी : लुइसपिस्कानगड़ी़ प्रखंड के टिकरा टोली स्थित विलिवर्स चर्च में शुक्रवार को सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत नि:शक्तों के बीच उपस्करों का वितरण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी व विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जायसवाल मौजूद थे. उन्होंने 250 नि:शक्तों के बीच उपस्करों का वितरण किया.समारोह में मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि नि:शक्त भी समाज के अंग हैं, इन्हें भी आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. उन्होंने चर्च के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चर्च का यह कदम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी नि:शक्तों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण दे रही है. नि:शक्तों के कल्याण के लिए पूरे राज्य में सर्वे करा कर उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का कार्य सरकार शीघ्र शुरू करेगी. नवीन जायसवाल ने कहा कि चर्च द्वारा समाज कल्याण की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है. समाज के हर वर्ग को नि:शक्तों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. समारोह में विलिवर्स चर्च के डॉयोसिस सेक्रेटरी फादर आइसेक पटेल ने चर्च के कार्यों के बारे में बताया. समारोह का संचालन फादर सोमनाथ होनहागा व धन्यवाद ज्ञापन पास्टर रोबिनसन तिलमिंज ने किया. समारोह का समापन फादर जेसन कर की प्रार्थना के साथ हुआ़ मौके पर फादर हारून होरो, विमलेश मिंज, पास्टर दुलाल सिंह सहित बड़ी संख्या में चर्च के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत ब्रिज ऑफ हाफ की छात्राओं ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें