35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रजस्ट्रिार को घेरा (तसवीर ट्रैक पर है)

निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रजिस्ट्रार को घेरा (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों का आरटीसी व सीआइटी में स्थानांतरण के मुद्दे पर शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एनएसयूआइ के सदस्यों के साथ रांची विवि मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इसके बाद रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी का घेराव किया. एनएसयूआइ की […]

निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रजिस्ट्रार को घेरा (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों का आरटीसी व सीआइटी में स्थानांतरण के मुद्दे पर शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एनएसयूआइ के सदस्यों के साथ रांची विवि मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इसके बाद रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी का घेराव किया. एनएसयूआइ की तरफ से महासचिव इंद्रजीत सिंह नेतृत्व कर रहे थे. घेराव के क्रम में छात्रों ने कहा कि छात्रों के शिफ्टिंग प्रोसेस के समय कई छात्र घर गये हुए थे, जिससे उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. छात्र च्वाइस अॉप्शन नहीं दे सके. छात्रों की उपस्थिति व जानकारी दिये बिना उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. छात्रों ने यह भी कहा कि सेमेस्टर शुल्क जमा होने के बावजूद उनसे दुबारा मांग की जा रही है. छात्रों ने फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की. इस पर रजिस्ट्रार ने छात्रों से कहा कि वे एक सप्ताह का समय दें. इस बाबत वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से आग्रह करेंगे. इस अवसर पर अनिकेत राज, ऋषभ सिंह, बादल सिंह, मनोहर, मयंक झा, श्याम कुमार यादव, प्रशांत झा, अर्चना रानी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें