30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेतलातू में महिला पर जानलेवा हमला

रांची : जुमार पुल के पास गेतलातू गांव स्थित खेत में लगे धान में हिस्सा मांगने पर गुरुवार की दोपहर ससुराल के लोगों ने विधवा राथो देवी (35 वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान ससुर रामधन व गोवर्धन कुम्हार, सास चमन देवी व ननद ललारी देवी ने लाठी-डंडे व हंसुआ से जानलेवा […]

रांची : जुमार पुल के पास गेतलातू गांव स्थित खेत में लगे धान में हिस्सा मांगने पर गुरुवार की दोपहर ससुराल के लोगों ने विधवा राथो देवी (35 वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान ससुर रामधन व गोवर्धन कुम्हार, सास चमन देवी व ननद ललारी देवी ने लाठी-डंडे व हंसुआ से जानलेवा हमला किया.

घायल महिला घटना की जानकारी देने बीआइटी ओपी पहुंची़ पुलिस ने वहां से महिला को सदर अस्पतल भेजा़ मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़


घटना दिन के लगभग दो बजे घटी. महिला के अनुसार उसकी जमीन पर गोतिया के लोगों ने कब्जा कर लिया है. उसके साथ मारपीट की जाती है. इस कारण वह सात साल से ससुराल से अलग रह रही है़ 2001 में पति अधनु कुम्हार की मौत के बाद से ही यह सिलसिला जारी है. गुरुवार को राथो देवी की जमीन पर लगी धान को गोतिया के लोग काट रहे थे़ जब महिला ने हिस्सा मांगा, तो उनके साथ मारपीट की गयी. महिला वर्तमान में लालपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दाई का काम करती है. स्कूल के संचालक संजय राय ने उस महिला की मदद क. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें