घायल महिला घटना की जानकारी देने बीआइटी ओपी पहुंची़ पुलिस ने वहां से महिला को सदर अस्पतल भेजा़ मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
घटना दिन के लगभग दो बजे घटी. महिला के अनुसार उसकी जमीन पर गोतिया के लोगों ने कब्जा कर लिया है. उसके साथ मारपीट की जाती है. इस कारण वह सात साल से ससुराल से अलग रह रही है़ 2001 में पति अधनु कुम्हार की मौत के बाद से ही यह सिलसिला जारी है. गुरुवार को राथो देवी की जमीन पर लगी धान को गोतिया के लोग काट रहे थे़ जब महिला ने हिस्सा मांगा, तो उनके साथ मारपीट की गयी. महिला वर्तमान में लालपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दाई का काम करती है. स्कूल के संचालक संजय राय ने उस महिला की मदद क. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.