दादी मां की निकली शोभायात्रा 451 महिलाएं कलश के साथ हुईं शामिल तसवीर राज कौशिक की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वावधान में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें दादी जी की दो सजीव झांकियां सजायी गयी थी. भक्तों ने आशीर्वाद मांगा. यात्रा में श्री राणी सती मंदिर स्कूल के 251 बच्चे भी शामिल हुए. इसके अलावा 101 युवक कांवर व 451 महिलाएं माथे पर कलश लेकर परंपरागत वेश भूषा में चल रही थीं. साथ में भजन मंडली, पंज प्यारे और 51 नव युवतियां त्रिशूल लेकर चल रही थीं. 31 युवतियां निशान लिये हुए शामिल हुईं. बैंड पार्टी की अोर से धार्मिक गीत की धुन बजायी जा रही थी. शोभायात्रा का कई जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया. रास्ते भर प्रसाद का वितरण किया गया. ………………….. इन मार्गों से गुजरी शोभायात्राशोभायात्रा मंदिर लेन होते हुए , रातू रोड, हरमू रोड, गाड़ी खाना चौक, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, इस्ट मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, सुरेश बाबू स्ट्रीट, गांधी चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, सुभाष चौक, शहीद चौक होते हुए वापस गांधी चौक ,रातू रोड होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां इसका समापन हुआ. ……………………………..इनका रहा योगदान शोभायात्रा को सफल बनाने में न्यासी ज्ञान प्रकाश जालान, हरि कृष्ण बजाज, रतन जालान, अर्जुन जालान, प्रदीप नारसरिया, दिनेश टेकरीवाल, राजेश सुलतानिया, अध्यक्ष सतीश तुलस्यान, गजानंद अग्रवाल, शरद बाजोरिया, प्रकाश पोद्दार, चंद्रकांत झुनझुनवाला, संजय हरलालका, अमर पोद्दार, श्याम अग्रवाल, संतोष मोदी, ओम रुंगटा, विमल झुनझुनवाला, निलेश जालान, शिव कुमार जालान, पवन जालान, मनोज जालान, रमेश जालान, अजय जालान, रवि शर्मा, साैरभ सरावगी, अंकुर डांगा, कमल खेतावत, रमेश अग्रवाल, विभोर डांगा और संजय केडिया,विकास अग्रवाल,सुमित अग्रवाल, संजय खेतान, गुड्डु सिंघानिया,राजेश शर्मा, गुड्डु जोशी, विकास बंसल, अमर चौधरी, सुनील चौधरी, राजा भालोटिया, श्रवण जालान, शिव भगवान अग्रवाल, दीपक गोयनका, अोम प्रकाश छापड़िया के अलावा अन्य दादी भक्तों का सहयोग रहा. ………………………701 सुहागिन महिलाएं करेंगी मंगला पाठ महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को प्रात : आठ बजे से मंदिर परिसर में 701 सुहागिन महिलाअों द्वारा सस्वर मंगला पाठ किया जायेगा. सभी परंपरागत राजस्थानी वेश भूषा में रहेंगी. यह पाठ सुशील नारसरिया व सुमित अग्रवाल के निर्देशन में होगा. इसके बाद दिन में दो बजे से आशिष जालान के तत्वावधान में सुंदर कांड का पाठ व भजन मंडली की अोर से भजन पेश किया जायेगा. रात में अष्टमी जागरण किया जायेगा. ………………….कल के कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतिम दिन चार दिसंबर को मंगला आरती, भव्य शृंगार, पूजा अर्चना और छप्पन भोग लगाया जायेगा. नवमी कीर्तन मंडल द्वारा भजनों का सुमधुर कार्यक्रम पेश किया जायेगा. रात्रि में महाआरती होगी. इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.
BREAKING NEWS
दादी मां की निकली शोभायात्रा
दादी मां की निकली शोभायात्रा 451 महिलाएं कलश के साथ हुईं शामिल तसवीर राज कौशिक की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वावधान में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें दादी जी की दो सजीव झांकियां सजायी गयी थी. भक्तों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement