36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिबडीह में महिलाओं ने सीखा बैग बनाना

डिबडीह में महिलाओं ने सीखा बैग बनानाफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची डिबडीह के कोयनार टोली में महिलाओं के लिए आयोजित बैग बनाने के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बुधवार को फादर एग्नेल स्कूल के फादर सेवी ने किया़ उन्होंने कहा कि अब उड़ान भरने का समय आ गया है़ इस प्रशिक्षण से महिलाओं में […]

डिबडीह में महिलाओं ने सीखा बैग बनानाफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची डिबडीह के कोयनार टोली में महिलाओं के लिए आयोजित बैग बनाने के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बुधवार को फादर एग्नेल स्कूल के फादर सेवी ने किया़ उन्होंने कहा कि अब उड़ान भरने का समय आ गया है़ इस प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मनिर्भरता आयेगी और वह अपने घर- परिवार में खुशियां लायेंगी़ उन्होंने कहा कि अच्छी तरह सीखें, अपने लिए बाजार तय करें और बात व्यवहार में कुशलता लाये़ं यदि ऐसा कर लेती हैं, तो आपके विकास में कोई बाधा नहीं बन सकता़ यह आयोजन छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ द्वारा एफवीटीआरएस बेंगलुरु के सहयोग से किया गया़ समन्वयक देवेश कुमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी़ प्रशिक्षक सरोज कुमारी ने कहा कि यह महिलाओ के हुनर के विकास में सहायक होगा, जो आर्थिक विकास में मददगार बनेगा़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिबडीह, ढेला टोली, बारिक टोली, गिरजा टोली की 18 प्रषिक्षणार्थी शामिल थी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें