35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिले की योजनाओं का होगा स्पेशल ऑडिट

रांची जिले की योजनाओं का होगा स्पेशल ऑडिट-डीडीसी ने दिया निर्देशमनरेगा की 4018 योजनाएं पूर्णवरीय संवाददाता रांचीरांची जिले में चल रही सभी योजनाओं का स्पेशल ऑडिट होगा. इस संबंध में डीडीसी बीरेंद्र कुमार ने निर्देश जारी कर दिया है. ऑडिट का जिम्मा मेसर्स कदमावाला एंड कंपनी को सौंपा गया है. ये सभी योजनाएं वित्तीय वर्ष […]

रांची जिले की योजनाओं का होगा स्पेशल ऑडिट-डीडीसी ने दिया निर्देशमनरेगा की 4018 योजनाएं पूर्णवरीय संवाददाता रांचीरांची जिले में चल रही सभी योजनाओं का स्पेशल ऑडिट होगा. इस संबंध में डीडीसी बीरेंद्र कुमार ने निर्देश जारी कर दिया है. ऑडिट का जिम्मा मेसर्स कदमावाला एंड कंपनी को सौंपा गया है. ये सभी योजनाएं वित्तीय वर्ष 2014-15 की हैं. जानकारी के अनुसार डीडीसी को कई योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसे लेकर स्पेशल ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. बताया गया कि पुरानी कई योजनाएं हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पायी है. उसकी भी ऑडिट होगी. मनरेगा के अंतर्गत सिंचाई कूप, तालाब निर्माण, ईट खरंजा पथ निर्माण व भूमि समतलीकरण आदि योजनाओं का ऑडिट होगा. इस वित्तीय वर्ष 15-16 में मनरेगा से संबंधित 4018 योजनाएं पूरी हो गयी हैं. डीडीसी द्वारा कई बार बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि योजनाएं समय से पूरी हो जाये, पर अब तक पूरी नहीं हुई है. कई योजनाएं आज भी लंबित हैं. जिन योजनाओं का स्पेशल ऑडिट होगा:मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जलछाजन, डीआरडीए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें