27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ एलपी वद्यिार्थी के नाम पर गोल्ड मेडल (तसवीरें अमित दास के पास)

डॉ एलपी विद्यार्थी के नाम पर गोल्ड मेडल (तसवीरें अमित दास के पास)डॉ विद्यार्थी छात्रों के मार्गदर्शक थे : कुलपतिपीजी मानवशास्त्र विभाग में डॉ एलपी विद्यार्थी की पुण्यतिथि मनायी गयीरांची. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि डॉ एलपी विद्यार्थी केवल मानवशास्त्र के छात्रों एवं अनुसंधानकर्ताअों के प्रेरणास्रोत ही नहीं […]

डॉ एलपी विद्यार्थी के नाम पर गोल्ड मेडल (तसवीरें अमित दास के पास)डॉ विद्यार्थी छात्रों के मार्गदर्शक थे : कुलपतिपीजी मानवशास्त्र विभाग में डॉ एलपी विद्यार्थी की पुण्यतिथि मनायी गयीरांची. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि डॉ एलपी विद्यार्थी केवल मानवशास्त्र के छात्रों एवं अनुसंधानकर्ताअों के प्रेरणास्रोत ही नहीं थे, बल्कि अन्य विषय के छात्रों के भी मार्गदर्शक व अभिभावक थे. डॉ विद्यार्थी ने मानवशास्त्र का ही नहीं, बल्कि रांची विवि का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया. कुलपति मंगलवार को पीजी मानवशास्त्र विभाग में डॉ विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे. सोशल साइंस के डीन डॉ करमा उरांव ने कहा कि प्रो विद्यार्थी से प्रेरित होकर उन्होंने अनेकों बार विदेश में शैक्षिक यात्राएं की तथा शिक्षा के उच्च क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य किये. डॉ विद्यार्थी की पुत्री डॉ रेणु विद्यार्थी ने कहा कि वे एक अच्छे शिक्षक ही नहीं, बल्कि एक अच्छे पिता भी थे. पुत्री डॉ कुमकुम विद्यार्थी ने घोषणा की, कि इस वर्ष से अनुसंधान के क्षेत्र में अव्वल आनेवाले एक विद्यार्थी को डॉ विद्यार्थी के नाम पर गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसके लिए उन्होंने विवि से नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सहाय ने आगंतुकों का स्वागत किया व प्रो विद्यार्थी के साथ बिताये क्षणों को सुनाया. सभा को पूर्व विधायक डॉ जयप्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद से आये डॉ विजय प्रकाश वर्मा, डॉ अविनाश चंद्र मिश्रा, डॉ कचन राय, डॉ गया पांडेय, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ जावेद आलम ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कंटेपरोरी इंडियन सोसाइटी नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसपी सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें