डॉ हरिनारायण चतुर्वेदी पर चलेगा मुकदमा झूठा केस दर्ज कराने का मामला फिरौती के लिए अपहरण किये जाने के आरोप में दर्ज करायी थी प्राथमिकी सिटी एसपी ने बरियातू पुलिस को दिया प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश रांची: डॉ हरिनाराण चतुर्वेदी पर फरौती के लिए अपहरण का झूठा केस दर्ज कराने और पुलिस को गुमराह करने के मामले में मुकदमा चलेगा. डॉ चतुर्वेदी पर मुकदमा चलाने के लिए यह प्रस्ताव सिटी एसपी डॉ जया राय ने बरियातू पुलिस को दिया है. उल्लेखनीय है कि डॉ चतुर्वेदी ने फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया था. इसी आधार पर बरियातू थाने में डॉ चतुर्वेदी के अपहरण को लेकर (कांड संख्या 38/14) चार फरवरी, 2014 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में सुपरविजन रिपोर्ट तत्कालीन सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने तैयार की थी. उन्होंने अपहरण का आरोप शिवदत्त शर्मा, परितोष कुमार सिंह, अमित कुमार, करण सिंह और पुष्पेश पर सही पाते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश बरियातू पुलिस को दिया था. बाद में रांची रेंज के डीआइजी ने अरुण कुमार सिंह ने केस में गड़बड़ी पकड़ी, तब उन्होंने मामले में फिर से जांच का निर्देश सिटी एसपी को दिया. सिटी एसपी ने जांच में पाया कि डॉ हरिनारायण चतुर्वेदी का अपहरण ही नहीं हुआ था. अपहरण से संबंधित डॉ चतुर्वेदी ने जो साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराये थे, वे सभी गलत थे. इसके बाद सिटी एसपी ने निष्कर्ष लिया कि डॉ चतुर्वेदी ने पुलिस को गुमराह कर झूठा केस दर्ज कराया था. अनुसंधान में अपहरण से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. अपहरण के आरोप में जिनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश तत्कालीन सदर डीएसपी ने दिया था, उन सभी आरोपियों को सिटी एसपी ने क्लीन चिट दे दी.
डॉ हरिनारायण चतुर्वेदी पर चलेगा मुकदमा
डॉ हरिनारायण चतुर्वेदी पर चलेगा मुकदमा झूठा केस दर्ज कराने का मामला फिरौती के लिए अपहरण किये जाने के आरोप में दर्ज करायी थी प्राथमिकी सिटी एसपी ने बरियातू पुलिस को दिया प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश रांची: डॉ हरिनाराण चतुर्वेदी पर फरौती के लिए अपहरण का झूठा केस दर्ज कराने और पुलिस को गुमराह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement