गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान निगमकर्मी की मौत डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा फोटो अमित दास देंगे रांची: गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह निगमकर्मी सतीश शर्मा की मौत हो गयी. वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली के रहनेवाले थे और सिकिदिरी में हुए एक दुर्घटना में घायल हो गये थे. उन्हें 28 नवंबर को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया था. इधर, सतीश शर्मा की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार के सदस्य और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे. यहां सभी ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना प्रभारी बीके भारती पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने अस्पताल में हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सतीश शर्मा की मौत पर कुंदन वर्मा ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार सतीश शर्मा का इलाज गुरुनानक अस्पताल डॉ टीके आदित्य की देखरेख में चल रहा था. 29 नवंबर को डॉक्टर की अनुपस्थिति में उन्हें तरह-तरह की दवाइयां दी गयी. अस्पताल के लोगों से जब परिजनों ने दवाइयों के संबंध में जानकारी ली, तब उन्हें बताया गया कि डॉक्टर के कहने पर ही दवा दी गयी है. अस्पताल के डॉ अजय कुमार ने परिजनों को बताया कि सिटी स्कैन में सबकुछ ठीक है, जबकि एक दिसंबर की सुबह 4.30 बजे सतीश शर्मा को वेंटीलेटर पर डाल दिया गया. उन्हें कई तरह की दवाइयां दी गयी. इस वजह से सतीश शर्मा की मौत हो गयी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
BREAKING NEWS
गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान निगमकर्मी की मौत
गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान निगमकर्मी की मौत डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा फोटो अमित दास देंगे रांची: गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह निगमकर्मी सतीश शर्मा की मौत हो गयी. वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली के रहनेवाले थे और सिकिदिरी में हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement