35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के लिए आज से जमा ली जायेंगी स्कूल बसें

तीसरे चरण के लिए आज से जमा ली जायेंगी स्कूल बसें -325 बसें लगेंगी चुनाव में-290 बड़ी व 35 छोटी बसें हैं शामिलवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए दो दिसंबर से स्कूल बसें जमा ली जायेंगी. तीसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को पांच प्रखंडों रातू, मांडर, चान्हो, बुढ़मू व खेलारी […]

तीसरे चरण के लिए आज से जमा ली जायेंगी स्कूल बसें -325 बसें लगेंगी चुनाव में-290 बड़ी व 35 छोटी बसें हैं शामिलवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए दो दिसंबर से स्कूल बसें जमा ली जायेंगी. तीसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को पांच प्रखंडों रातू, मांडर, चान्हो, बुढ़मू व खेलारी में होगा. इसके लिए 325 बसों की अावश्यकता है. इनमें 290 बड़ी व 35 छोटी बसें शामिल हैं. इसको लेकर शहर के सभी स्कूलों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. वाहनों को पांच दिसंबर की शाम को विमुक्त कर दिया जायेगा. बसें दो दिसंबर को क्लास खत्म होने के बाद जमा ली जायेंगी. किन-किन स्कूलों से कितनी बसें ली जायेंगी:जेवीएम श्यामली रांची-19, केराली स्कूल धुर्वा-15, मनन विद्या स्कूल बुटी-14, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा-18, डीएवी स्कूल हेहल-27, डीएवी स्कूल अशोक नगर/पुंदाग-13, संत अन्ना स्कूल पुरूलिया रोड-02, संत जेवियर स्कूल डोरंडा-09, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड-14, टेंडरहर्ट स्कूल, तुपुदाना-23, लोयला कॉन्वेंट स्कूल बूटी/हिनू-8, डीएवी स्कूल गांधी नगर-14, संत माईकल स्कूल जजपुर-18, डीपीएस स्कूल सेल रांची-27, टोरियन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल खरसीदाग रांची-13, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, महिलौंग-37, सफायर इन्टरनेशनल स्कूल-08, सेक्रेट हार्ट स्कूल रांची-12, डीएवी कपिलदेव स्कूल-06, ऑक्सफोर्ड स्कूल रांची-28.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें