स्वस्थ युवाओं पर टिकी है स्वस्थ भारत की नींव: कुलपतितसवीर अमित दास देंगे-विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस व एड्स नियंत्रण समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन-रैली भी निकाली गयी-नाटक के जरिये स्कूली बच्चों ने दिये एड्स से बचाव की जानकारीवरीय संवाददाता, रांचीरांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखें. इसके लिए समाज को भी जागरूक किया जाये़ स्वस्थ भारत की नींव, स्वस्थ युवाओं पर ही टिकी है. डॉ पांडेय मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर दीक्षांत मंडप में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार हमारी भारतीय परंपरा के अनुरूप है. हमारी संस्कृति सहभागिता एवं सहयोगिता की बुनियाद पर ही निर्भर है. युवाओं को अपने स्वस्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि जीवन का वास्तविक धन स्वास्थ्य ही है. इस दौरान निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहा कि एड्स जागरूकता के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गांवों-गांवों मे नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इससे पूर्व चुटिया के भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों ने गीत गाकर एड्स से बचने के उपाय बताये. कलाकारों ने बादल के नेतृत्व में ‘ सुना क्या बीमारी भइया एड्स नाम का…..’ गीत पेश किया. जिसे लोगों ने खूब सराहा. वहीं लाला लाजपत राय स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन लघु नाटिका प्रस्तुत किया, जो एड्स जागरूकता से संबंधित था. अपने लघु नाटिका के जरिये बच्चों ने बताया कि एड्स कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है. वहीं सुबह नौ बजे रैली भी निकाली गयी. रैली शहीद चौके से मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप पहुंची. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. रैली में कई लोगों ने तख्तियां ली हुई थीं. उन तख्तियों में ‘ वादा निभायें, एड्स से बचायें’ , ‘संयम और सुरक्षा करे एड्स से बचाव’ आदि स्लोगन लिखे हुए थे. रैली में रांची कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा लाला लाजपत राय स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में एनएसएस के समन्वयक डॉ पीके झा ने भी अपने विचार रखे. विलिवर्स चर्च की ओर से एचआइवी से ग्रसित लोगों के बीच मच्छरदानी एवं वर्ल्ड विजन की ओर से कंबल का वितरण किया गया. मौके पर डॉ कमल बोस, पीआर लाहा, खालिक अहमद, जूली सोके, शोमा भट्टाचार्य, डॉ हरेराम सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.रक्तदान शिविर का भी आयोजनदीक्षांत मंडप परिसर में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में 28 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया.
BREAKING NEWS
स्वस्थ युवाओं पर टिकी है स्वस्थ भारत की नींव: कुलपति
स्वस्थ युवाओं पर टिकी है स्वस्थ भारत की नींव: कुलपतितसवीर अमित दास देंगे-विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस व एड्स नियंत्रण समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन-रैली भी निकाली गयी-नाटक के जरिये स्कूली बच्चों ने दिये एड्स से बचाव की जानकारीवरीय संवाददाता, रांचीरांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि एड्स पीड़ितों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement