रांची: पुरानी जेल को अब भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के रूप में विकसित किया जायेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी आधारशिला रखी. पुरानी जेल पहुंचते ही वे पहले वीर बिरसा कक्ष गये, जहां बिरसा मुंडा ने अंतिम सांस ली थी. वहां मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा 20 योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कुल 27.68 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने कहा: पुरानी जेल को अब नया रूप दिया जायेगा. यह सौभाग्य का दिन है कि इस योजना की शुरुआत हो रही है. इस दौरान उन्होंने योजना से संबंधित नक्शे का जायजा लिया. पीसीसीएफ एके मल्होत्र ने नक्शा के जरिये पूरी जानकारी दी. मौके पर मुख्य सचिव आरएस शर्मा, एनएन सिन्हा, एनएन पांडेय, केके खंडेलवाल, अजय कुमार सिंह, वन सचिव अलका तिवारी, उपायुक्त विनय कुमार चौबे, डीडीसी आदि उपस्थित थे.
इन योजनाओं का शिलान्यास
चान्हो में नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर, ओरमांझी में आइटीआइ, 50 बेड का छात्रवास, श्रवण कुमार ओल्ड एज होम, एसएस उच्च विद्यालय में छात्रवास, नामकुम में वर्किग वुमेन छात्रवास, संत जेवियर कॉलेज में छात्रवास, तमाड़ में आइटीडीए छात्रवास एकलव्य विद्यालय में 100 बेड, अनगड़ा में आइटीडीए छात्रावास, अजजा प्रशिक्षण भवन रांची में आइटीडीए हॉस्टल , करमटोली रांची में 300 शैय्या वाला छात्रवास, रांची जिला के सदर प्रखंड में विद्यानगर लेन रोड-2 एवं हरमू कॉलोनी के बीच पुल का निर्माण, रांची जिला के खलारी प्रखंड में खलारी बाजार के पास पुल का निर्माण.