दीपू को जेल भेजा, अफसरों पर कार्रवाई को लेकर चुप्पीइंतेजार अली मामला वरीय संवाददाता, रांचीट्रेन में विस्फोटक रख कर इंतेजार अली को फंसा कर जेल भेजवाने के मामले में मुखबीर दीपू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया, लेकिन इंतेजार को फंसाने की साजिश में शामिल पुलिस अफसरों पर कार्रवाई के नाम पर पुलिस के सीनियर अफसर चुप हैं. पुलिस के अफसर इस सवाल पर भी चुप हैं कि दीपू खान ने पुलिस को क्या-क्या जानकारी दी है. दीपू खान को जेल भेजने से साफ होता है कि वह अवैध तरीके से विस्फोटक की खरीद-बिक्री से भी जुड़ा था. पुलिस के लिए पहले विस्फोटक खरीदता था और फिर कहीं रख कर पुलिस से जब्त करवा देता था. इंतेजार मामले में भी उसने ऐसा ही किया. लेकिन इस बार उसकी झूठ पकड़ी गयी. इस बार उसने पुलिस के साथ मिलकर विस्फोटक के साथ निर्दोष इंतेजार अली को गिरफ्तार करवा दिया. उल्लेखनीय है कि रेल डीआइजी प्रिया दुबे ने इंतेजार अली के खिलाफ रांची जीआरपी में दर्ज मामले की समीक्षा की थी. समीक्षा के बाद उन्होंने एक रिपोर्ट रांची के डीआइजी को सौंपी थी. रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि इंतेजार अली को फंसाया गया है. इंतेजार को फंसाने के लिए पुलिस के अफसरों ने प्राथमिकी और अरेस्ट मेमो में गलत तथ्य दर्ज किये. डीएसपी के सुपरविजन में भी अनगड़ा और सिल्ली थाना के पुलिस अफसरों ने उस गलत तथ्य को सही बताया. पुलिस ने चौकीदार और थाना के चालक को स्वतंत्र गवाह बताया, जबकि ऐसा करना गलत था. सीआइडी ने भी अक्तूबर माह में इंतेजार अली के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने की बात कोर्ट में कही. सीआइडी ने मामले में पुलिस मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेजी थी. रिपोर्ट में दीपू खान के साथ मिला कर इंतेजार अली को फंसाने वाले जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारियों के बारे में भी उल्लेख था, लेकिन अब तक जिम्मेदार पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी.
BREAKING NEWS
दीपू को जेल भेजा, अफसरों पर कार्रवाई को लेकर चुप्पी
दीपू को जेल भेजा, अफसरों पर कार्रवाई को लेकर चुप्पीइंतेजार अली मामला वरीय संवाददाता, रांचीट्रेन में विस्फोटक रख कर इंतेजार अली को फंसा कर जेल भेजवाने के मामले में मुखबीर दीपू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया, लेकिन इंतेजार को फंसाने की साजिश में शामिल पुलिस अफसरों पर कार्रवाई के नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement