सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बताया कि दीपू खान ने जो जानकारी दी है, उसे दर्ज किया गया है. उसने जो जानकारी दी है, उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इंतेजार अली मामले में उसने अपना अपराध कबूला है. जिसके बाद उसे जेल भेजा गया. दीपू को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
सीआइडी ने दीपू खान को जेल भेजा
रांची: वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन में विस्फोटक रख इंतेजार अली को जेल भेजवाने के मामले में गिरफ्तार दीपू खान को सीआइडी ने जेल भेज दिया. दीपू खान ने पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बतायी है. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बताया कि दीपू खान ने जो जानकारी दी है, उसे दर्ज किया गया […]
रांची: वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन में विस्फोटक रख इंतेजार अली को जेल भेजवाने के मामले में गिरफ्तार दीपू खान को सीआइडी ने जेल भेज दिया. दीपू खान ने पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बतायी है.
सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बताया कि दीपू खान ने जो जानकारी दी है, उसे दर्ज किया गया है. उसने जो जानकारी दी है, उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इंतेजार अली मामले में उसने अपना अपराध कबूला है. जिसके बाद उसे जेल भेजा गया. दीपू को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है.
कई पुलिस अफसरों के लिए काम किया
सूत्रों के अनुसार दीपू खान ने पूछताछ में बताया है कि वह कई सीनियर पुलिस अफसरों के लिए भी काम कर चुका है. पुलिस के कुछ जवान भी उसके मददगार रहे हैं. सेना के सूबेदार मिश्रा के अलावा एक अधिकारी भी उसकी मदद करते थे. कई बार पुलिस की मदद से ही उसने विस्फोटक हासिल किया, फिर कहीं रख कर पुलिस से ही पकड़वा दिया. विस्फोटक या हथियार पकड़वाने के बदले पुलिस की तरफ से उसे अच्छी रकम मिलती थी. कुछ मामलों में पुलिस के कई अफसरों के कहने पर भी उसने विस्फोटक पकड़वायें. कुछ कनीय पुलिस पदाधिकारी ने उसकी मदद से पुरस्कार भी पाये हैं. हालांकि सीआइडी ने उसके द्वारा बतायी गयी सभी बातों को रिकार्ड में नहीं लाया है. दीपू खान ने पुलिस को उन लोगों के नाम भी बताये हैं, जिससे वह विस्फोटक खरीदता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement