36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यवसायी की हत्या का आरोपी अब भी फरार

जेवर व्यवसायी की हत्या का आरोपी अब भी फरारपरिजनों ने डीजीपी से की सीबीआइ व सीआइडी जांच की मांगपासपोर्ट फोटो हैसंवाददाता, रांची मोरहाबादी के एदलहातू निवासी व अंतु चौक स्थित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक व्यवसायी सुधीर सोनी की विगत 11 अप्रैल को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ हत्या का मामला अब तक […]

जेवर व्यवसायी की हत्या का आरोपी अब भी फरारपरिजनों ने डीजीपी से की सीबीआइ व सीआइडी जांच की मांगपासपोर्ट फोटो हैसंवाददाता, रांची मोरहाबादी के एदलहातू निवासी व अंतु चौक स्थित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक व्यवसायी सुधीर सोनी की विगत 11 अप्रैल को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ हत्या का मामला अब तक अनसुलझा है़ हत्या का आरोपी मुकेश दर्शन उर्फ राजेश दर्शन व रवि अब तक फरार है़ मुकेश उर्फ राजेश दर्शन ने ही सुधीर सोनी को गोली मारी थी़ सुधीर के भाई दीपक सोनी के अनुसार बरियातू पुलिस इस केस को भूल गयी है़ मामले में मो शमीम, मुकेश दर्शन, रवि, बुधराम,अर्जुन उरांव व गुड्डू साव को मुख्य आरोपी बनाया गया था़ बुधराम,अर्जुन उरांव व गुड्डू को आठ मई को गिरफ्तार किया गया था़ उन लोगों ने पुलिस को बताया था कि मो शमीम के इशारे पर ही उन्होंने सुधीर सोनी की हत्या की थी़ पुलिस ने हत्या के दिन ही मो शमीम को गिरफ्तार किया था, लेकिन केस डायरी में उसकी संलिप्तता होने की बात को दूसरी तरह से पेश किया गया था़ इस कारण शमीम को जमानत मिल गयी थी़ घटना के समय केस के आइओ बरियातू थाना प्रभारी विनोद कुमार थे़ वर्तमान में इस केस के आइओ सुनील कुमार सिंह है़ं वे भी इस मामले में रुचि नहीं ले रहे है़ं डीजीपी से सीआइडी व सीबीआइ जांच की मांगदीपक सोनी ने बताया कि कई आरोपी पकड़े जाने बाकी है़ं लेकिन बरियातू पुलिस ने केस को लगभग बंद कर दिया है. मामले को लेकर सुधीर सोनी के पिता 20अप्रैल, 26 जून, छह जुलाई, नौ सितंबर, आठ अक्तूबर व 26 नवंबर को डीजीपी को आवेदन दे चुके हैं. वहीं सीआइडी व सीबीआइ जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें