झारखंड टूरिज्म को पहचान दिलाने में जुटे विशाल व सना – फोटो लाइफ के आज के फोल्डर में विशाल सक्सेना के नाम से है़ झारखंड देश के उन बेहतरीन राज्यों में शामिल है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार अौर कई बेहतरीन आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां बेहतरीन फोटोशूट लोकेशन भी हैं, लेकिन इनकी पहचान राज्य से बाहर नहीं मिल पा रही है़ हम चाहते हैं कि यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देश-दुनिया में पहचान मिले़ साथ ही राज्य में देश ही नहीं बल्कि विदेशाें से भी सैलानी पहुंचे़ं इसके लिए राज्य में रहकर काम करना चाहते हैं. यह बातें बॉलीवुड फोटाेग्राफर विशाल सक्सेना और क्रिएटिव डिजाइनर सना खान ने शेयर की़ लता रानी @ रांची से बातचीत में कहा कि दोनों रांची रह कर यहां के बेहतरीन लोकेशन पर काम रहे हैं. ……………..हजारीबाग से निकल मुंबई में बनायी पहचानग्लैमर फोटोग्राफी में अपनी पहचान रखनेवाले विशाल सक्सेना हजारीबाग के रहनेवाले हैं. बचपन से फोटोग्राफी के शौकीन विशाल अपनी किस्मत आजमाने 2002 में मुंबई पहुंचे़ वह फोटोग्राफी की दुनिया में कुछ अलग करना चाहते थे़ उन्होंने कोई कोर्स या पढ़ाई नहीं की है़ मुंबई मेें कई बड़े फोटो एक्सपर्ट के साथ करते हुए फोटोग्राफी के गुर सीखे़ वर्ष 2004 में अपना पहला प्रोफेशनल कैमरा खरीदा और कंपनी विशाल सक्सेन फोटोग्राफी की स्थापना की. वह कहते हैं कि यह कैमरा आज भी उनके पास है. इसी साल कैरियर का पहला बड़ा ब्रेक बाॅलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के साथ एड फिल्म की शूटिंग से मिला़ …………………..कई कलाकारों के साथ किया कामविशाल बताते हैं कि कंपनी खोलने के साथ ही कई असाइनमेंट मिलने लगे़ वह बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं. सैफ अली खान, अक्षय कुमार, इरफान खान, करीना कपूर के साथ काम कर चुके हैं. फैशन, ग्लेमर, सेलिब्रेटी, बॉलीवुड, इंटरनेशनल इवेंट्स, खेल के अलावा कई एड शूट किये हैं. आइपीएल की टीम पुणे वॉरियर्स के लिए भी प्रोफेशनल फोटो शूट कर चुके हैं. वह जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए फोटो शूट करते हैं. ……………………………..झारखंड को दिलानी है पहचानविशाल व सना की जोड़ी बताती है कि राज्य में कई ऐसे लोकेशन हैं, जहां बेहतरीन संभावनाएं हैं. हमें ऐसा लगता है कि फोटोशूट ऐसा बेहतरीन माध्यम है, जिसके जरिए यहां के टूरिस्ट स्पॉट के साथ राज्य की कला संस्कृति को देश-दुनिया में पहचान दिला सकते हैं. दोनों इसी दिशा में काम करना चाहते हैं. वह कहते हैं कि सरकार से भी थोड़ी मदद की उम्मीद है. इससे रिसर्च और रिजल्ट दोनों बेहतरीन होगा़ दोनों की जोड़ी ने यूपी टूरिज्म के लिए टूरिज्म कैलेंडर बनाया है़ वे झारखंड के टूरिस्ट स्पोट् र्स को कैलेंडर का रूप देंगे़ …………………………..सना दे रही हैं सहयोगविशाल-सना की जोड़ी में सना खान क्रियेटिव डिजाइनर हैं. वह मशहूर फैशन डिजाइनर भी हैं. बेहतरीन फोटो शूट के लिए ड्रेस डिजाइन करती हैं. मुंबई बेस्ड सना फिलवक्त टूरिज्म क्रिएटिव डिजाइन तैयार कर रही हैं. यूपी के टूरिज्म कैंलेंडर में क्रिएटिव डिजाइन की है़
BREAKING NEWS
झारखंड टूरज्मि को पहचान दिलाने में जुटे विशाल व सना
झारखंड टूरिज्म को पहचान दिलाने में जुटे विशाल व सना – फोटो लाइफ के आज के फोल्डर में विशाल सक्सेना के नाम से है़ झारखंड देश के उन बेहतरीन राज्यों में शामिल है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार अौर कई बेहतरीन आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट हैं. यहां बेहतरीन फोटोशूट लोकेशन भी हैं, लेकिन इनकी पहचान राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement