36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेंसिक साइंस में बढ़ रही है संभावनाएं

फॉरेंसिक साइंस में बढ़ रही है संभावनाएंरांची़ साइंस स्ट्रीम के साथ कई बेहतरीन संभावनाओं के द्वारा खुलते हैं. इस विषय के साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल ही नहीं कई और भी कैरियर के क्षेत्र हैं. साइंस के सेक्टर में फॉरेंसिक साइंस की अलग अहमियत है़ फॉरेंसिक साइंस का उपयोग अपने देश में भी बढ़ा है. इसके प्रयोग […]

फॉरेंसिक साइंस में बढ़ रही है संभावनाएंरांची़ साइंस स्ट्रीम के साथ कई बेहतरीन संभावनाओं के द्वारा खुलते हैं. इस विषय के साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल ही नहीं कई और भी कैरियर के क्षेत्र हैं. साइंस के सेक्टर में फॉरेंसिक साइंस की अलग अहमियत है़ फॉरेंसिक साइंस का उपयोग अपने देश में भी बढ़ा है. इसके प्रयोग को देखते हुए इस फील्ड में रोजगार की काफी संभावनाएं पैदा हुई हैं.क्या है फॉरेंसिक साइंस?फॉरेंसिक लैटिन शब्द से बना है, जिसका मतलब होता है कुछ भी फॉर्म होने से पहले़ किसी भी साइंस का उपयोग कानून के उद्देश्य से किया जाये, तो उसे फॉरेंसिक साइंस कहा जाता है. क्राइम के होने के पहले की चीजों को वैज्ञानिक तरीके से इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने में इसकी मदद ली जाती है. खासतौर पर पूरी दुनिया में सिविल डिस्प्यूट्स, क्रिमिनल लॉ, पब्लिक हेल्थ और रेगुलेशन के मामलों को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक साइंस का इस्तेमाल होता है.कौन होते हैं फॉरेंसिक साइंटिस्ट?जिस जगह पर आपराधिक घटना घटी हो वहां से फिजिकल एविडेंस और अलग तरह के सबूत जुटा कर केस को सुलझानेवाले को फॉरेंसिक साइंटिस्ट कहा जाता है. इस सबूत में फिंगर प्रिंट्स, ब्लड सैंपल, हेयर, बुलेट्स और कई अन्य तरह के लैब टेस्ट शामिल हैं.यह है कि योग्यता फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल टेक्नोलॉजी या जेनिटिक्स जैसे विषयों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कुछ दूसरे जॉब में लैब अनुभव भी मांगा जाता है़ बैचलर डिग्री के अलावा आप मास्टर डिग्री या डिप्लोमा फॉरेंसिक साइंस में कर सकते हैं………………………….रोजगार की संभावना इस फील्ड में ज्यादातर जॉब गवर्नमेंट सेक्टर में है. यहां पुलिस, लीगल सिस्टम, इंवेस्टिगेटिव सर्विस जैसे जगहों पर जॉब मिल सकती है. वहीं, प्राइवेट एजेंसी भी फॉरेंसिक साइंटिस्ट को लेती हैं. ज्यादातर फॉरेंसिक साइंटिस्ट इंटेलि‍जेंस ब्यूरो और सीबीआइ की ओर से हायर किये जाते हैं. इसके अलावा एक टीचर के रूप आप फॉरेंसिक साइंस को किसी इंस्टीट्यूट में पढ़ा कर अच्छी सैलरी कमा सकते हैं. योग्यता के आधार पर आपकी महीने की सैलरी 20-50 हजार रुपये तक या उससे ज्यादा भी हो सकती है.जरूरी स्किल्सबातचीत करने में एक्सपर्ट हो क्योंकि कोर्ट में अपनी बातों को साबित करने के लिए मजबूत कम्यूनिकेशन स्किल्स जरूरी हैं. कई तरह के टेस्ट रिपोर्ट लिखने होंगे इसलिए राइटिंग स्किल भी अच्छी होनी चाहिए. ऑब्जेक्टिविटी के बारे में पता हो.प्रमुख संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस, नई दिल्ली लखनऊ यूनिवर्सिटी लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस, दिल्लीअन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नईसेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, हैदराबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें