मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप में जुल्फान अंसारी गिरफ्तार हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुंगरा गांव में पांच नवंबर को हुए मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआइ के उग्रवादी जुल्फान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह नगड़ी के नचियातू गांव का रहनेवाला है. पुलिस उससे भुठभेड़ में शामिल अन्य उग्रवादियों के संबंध में जानकारी ले रही है. जुल्फान अंसारी के पीएलएफआइ उग्रवादी होने और भुठभेड़ में शामिल होने की पुष्टि तुपुदाना पुलिस ने की है. उल्लेखनीय है कि गांव में लेवी लेने के लिए उग्रवादियों के पहुंचने की सूचना पर हटिया एएसपी प्रशांत आनंद पुलिस टीम के साथ उग्रवादियों को ट्रेप करने पहुंचे थे, लेकिन उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी थी, जिसमें दो उग्रवादियों के घायल होने की बात सामने आयी थी. पुलिस ने घटना के बाद आठ नवंबर को रिम्स में इलाज करा रहे पीएलएफआइ के एक उग्रवादी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया था कि उसे मुठभेड़ में गोली लगी थी.
BREAKING NEWS
मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप में जुल्फान अंसारी गिरफ्तार
मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप में जुल्फान अंसारी गिरफ्तार हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुंगरा गांव में पांच नवंबर को हुए मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआइ के उग्रवादी जुल्फान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह नगड़ी के नचियातू गांव का रहनेवाला है. पुलिस उससे भुठभेड़ में शामिल अन्य उग्रवादियों के संबंध में जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement