30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने 144 बच्चों को दी छात्रवृत्ति

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने 144 बच्चों को दी छात्रवृत्तिफोटो कौशकफ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने अफाक एकेडमी स्कूल नदी ग्राउंड, केयूजी पब्लिक स्कूल, राइजिंग मून नर्सरी स्कूल और इदरिसिया तंजीम स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर 143 विद्यार्थियों को एक वर्ष की फीस दी़ संत जेवियर्स कॉलेज में बीएड की पढ़ाई करनेवाली हिंदपीढ़ी की वजीदा […]

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने 144 बच्चों को दी छात्रवृत्तिफोटो कौशकफ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने अफाक एकेडमी स्कूल नदी ग्राउंड, केयूजी पब्लिक स्कूल, राइजिंग मून नर्सरी स्कूल और इदरिसिया तंजीम स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर 143 विद्यार्थियों को एक वर्ष की फीस दी़ संत जेवियर्स कॉलेज में बीएड की पढ़ाई करनेवाली हिंदपीढ़ी की वजीदा तबस्सुम को भी पढ़ाई जारी रखने के लिए 20 हजार रुपये की मदद दी गयी़ यह आयोजन हिंदपीढ़ी के इदरिसिया तंजीम हाई स्कूल सभागार मे किया गया़ इस मौके पर हुसैन कच्छी ने कहा कि फ्रेंस्स ऑफ वीकर सोसाइटी जैसी संथाओ की जरूरत है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है़ इसकी मदद से गरीब और अनपढ़ मां- बाप भी अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिला सकते है़ं उन्हें जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए तैयार कर सकते है़ं जेवीएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता खालिद खलील ने कहा कि गरीब का बच्चा भी पढ़ कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसा बन सकता है़ शिक्षा ही इनसान को इज्जत दिलाती है़ इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, मो खलील, अरशद शमीम, मो शकील, नदीम अख्तर, जावेद अख्तर, नूर आलम मो जाहिद, कमर सिद्दीक, मजहर हुसैन व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें