27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत…ओके

जिप सदस्य प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत…ओकेफोटो :– 29 खलारी 01 :– नुक्कड़ सभा को संबोधित करते खलारी पूर्वी के जिप सदस्य प्रत्याशी अब्दुल्ला अंसारी।29 खलारी 02 :– हुटाप में वोट मांगते खलारी पश्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशी विश्वनाथ गंझू़29 खलारी 03 :– बाजारटांड़ में जनसंपर्क करते खलारी पष्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशी अनिल पासवान।खलारी. त्रिस्तरीय […]

जिप सदस्य प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत…ओकेफोटो :– 29 खलारी 01 :– नुक्कड़ सभा को संबोधित करते खलारी पूर्वी के जिप सदस्य प्रत्याशी अब्दुल्ला अंसारी।29 खलारी 02 :– हुटाप में वोट मांगते खलारी पश्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशी विश्वनाथ गंझू़29 खलारी 03 :– बाजारटांड़ में जनसंपर्क करते खलारी पष्चिमी के जिप सदस्य प्रत्याशी अनिल पासवान।खलारी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में पांच दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेेकर खलारी पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी अब्दुल्ला अंसारी ने चदरा धौड़ा, लंबा धौड़ा, उड़िया धौड़ा, मोहननगर, राय, बमने, केडीएच व सुभाषनगर, खलारी पश्चिमी से जिप प्रत्याशी भरत रजक ने चानक धौड़ा, नया धौड़ा, एसीसी कॉलोनी, गुलजारबाग व लाला धौड़ा, विश्वनाथ गंझू ने हुटाप, जोराकाठ, बलथरवा, करकट्टा व विश्रामपुर, अनिल पासवान ने करकट्टा, विश्रामपुर कॉलोनी, खलारी बाजारटांड़, खिलानधौड़ा, डेम धौड़ा व केकराहीगढ़ा में घर–घर जाकर लोगों से वोट मांगा. जिप प्रत्याशी रोशन लाल, अनिल गंझू, रवींद्र पासवान, सरस्वती देवी, रामसूरत यादव, रमेश विश्वकर्मा व जलेशसर यादव ने भी जनसंपर्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें