27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतेजार अली को फंसानेवाला दीपू खान पकड़ाया

– 20 अगस्त को वर्द्धमान- हटिया ट्रेन में खुद रखा था विस्फोटक – पुलिस को सूचना देकर ट्रेन में सवार इंतेजार अली को करवाया था गिरफ्तार – पुलिस के लिए मुखबिरी करता था दीपू खान, पहले भी दी थी विस्फोटक की सूचना कौन है सूबेदार मिश्रा पूछताछ के दौरान दीपू खान ने सीआइडी को बताया […]

– 20 अगस्त को वर्द्धमान- हटिया ट्रेन में खुद रखा था विस्फोटक – पुलिस को सूचना देकर ट्रेन में सवार इंतेजार अली को करवाया था गिरफ्तार – पुलिस के लिए मुखबिरी करता था दीपू खान, पहले भी दी थी विस्फोटक की सूचना कौन है सूबेदार मिश्रा पूछताछ के दौरान दीपू खान ने सीआइडी को बताया कि सूबेदार मिश्रा ने ही उसे विस्फोटक दिया था क्या है मामलाहिंदपीढ़ी निवासी इंतेजार अली पेशे से रूरल मेडिकल प्रैक्टिसनर है. 20 अगस्त को वह झालदा में लगे मैडिकल कैंप से मरीजों को देख कर वर्द्धमान- हटिया पैसेंजर ट्रेन से रांची लौट रहा था़ इस बीच कीता स्टेशन से पुलिस ने ट्रेन से विस्फोटक से भरा बैग बरामद किया था. पुलिस ने ट्रेन में सवार इंतेजार को गिरफ्तार कर लिया था़ इंतेजार को फंसाने के लिए पुलिस के कुछ अफसरों ने भी झूठे गवाह बनाये. पुलिस ने बैग को ट्रेन से बरामद किया था. लेकिन प्राथमिकी में बैग को इंतेजार अली के कंधे पर लटका हुआ दिखाया गया. इंतेजार अली के निर्देाष होने की खबर प्रभात खबर में छापने के बाद सरकार ने मामले की सीआइडी जांच का आदेश दिया था. सीआइडी जांच में भी इंतेजार के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले थे. जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि दीपू खान ने पहले भी विस्फोटक पकड़वाया था. वरीय संवाददाता रांची : हिंदपीढ़ी निवासी इंतेजार अली को गलत तरीके से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार करवानेवाले दीपू खान को पुलिस ने पकड़ लिया है़ दीपू खान पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था़ उसने 20 अगस्त को वर्द्धमान- हटिया पैसेंजर ट्रेन में खुद विस्फोटक रख कर अार्मी इंटेलीजेंस, जीआरपी और रांची पुलिस को इसकी सूचना दी थी़ दीपू ने विस्फोटक ले जाने के आरोप में झालदा से लौट रहे निर्दोष इंतेजार अली को गिरफ्तार करवाया था़ पूर्व में दीपू खान की सूचना पर ही पुलिस ने नामकुम क्षेत्र से बस से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था.दो दिन पहले ही पकड़ाया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपू खान को सीआइडी ने दो दिन पहले ही पकड़ा था़ पूछताछ में उसने किसी सूबेदार मिश्रा का नाम लिया है. उसने बताया है कि सूबेदार मिश्रा ने ही उसे विस्फोटक दिया था. सूबेदार ने विस्फोटक के साथ बरामद कागज भी दिया था, जिस पर कोड वर्ड में कुछ लिखा हुआ था़ सीआइडी के अधिकारी दीपू खान से यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि वह इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें