रांची: गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर बुधवार को अंतिम प्रभात फेरी निकाली गयी. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा रातू रोड की ओर से सुबह पांच बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गयी.यह प्रभातफेरी स्व किशोरी यादव चौक से होकर रातू रोड पहुंची. यहां गुरु सिंघ सभा मेन रोड व पिस्का मोड़ की प्रभातफेरियों के साथ मिलन हुआ.
यहां से तीनों प्रभात फेरी एक साथ प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक,कुंजलाल स्ट्रीट,शास्त्री मार्केट,सजर्ना चौक,मेन रोड होते हुए श्री गुरु सिंघ सभा पहुंची. उधर स्टेशन रोड,कडरू व पीपी कपाउंड की प्रभात फेरी का मिलन स्टेशन रोड गुरुद्वारे में हुआ.यहां से तीनों प्रभात फेरी एक साथ मेन रोड गुरुद्वारा आयी.यहां दीवान की समाप्ति के साथ प्रभातफेरी का सुबह 8.40 बजे समापन हो गया. इसके बाद गुरु का लंगर अटूट बरता. इससे पूर्व विशेष दीवान में भाई जतिंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी की वाणी सतगुरु नानक प्रगटिया का शबद गायन किया.भाई बलविंदर सिंह रागी जत्था ने भी गुरुवाणी का गायन किया.
प्रभात फेरी में साध संगत ने लख खुशियां पातशाहियां,जे सतगुर नदर करे— व कल तारन गुरु नानक आया— जैसे शब्द गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. प्रभात फेरी में जयराम दास मिड्ढा, सुंदर दास मिड्ढा, अर्जुन दास मिड्ढा, अशोक गेरा,रमेश पपनेजा, इंदर मिड्ढा,अमर मदान,प्रेम सुखीजा, लेखराज अरोड़ा,प्रेम मिड्ढा,मनोहर मुंजाल, जुगल किशोर मिड्ढा, जीवन मिड्ढा,अमरजीत गिरधर, गीता कटारिया, कमला देवी, मंजीत कौर, बबली दुआ, डॉली गिरधर, शीतल मुंजाल, इंदू पपनेजा, मोहिनी मुंजाल, बबली मिड्ढा, तीरथी काठपाल, बबीता पपनेजा,अमर आदि शामिल थे.