मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू में बाघ संरक्षण के लिए वृहत योजना बनायी जायेगी. उन्होंने पलामू प्रोजेक्ट टाइगर के परियोजना निदेशक राजेश गोपाल को बुला कर इस योजना को बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
Advertisement
15 दिन में दें बालू घाटों की पर्यावरण स्वीकृति
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बालू घाट, स्टोन क्रशर व अन्य ऐसे उत्पादन, जिसमें वन व पर्यावरण विभाग की स्वीकृति होती है, को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया है. वह गुरुवार को वन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू में बाघ संरक्षण के लिए वृहत […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बालू घाट, स्टोन क्रशर व अन्य ऐसे उत्पादन, जिसमें वन व पर्यावरण विभाग की स्वीकृति होती है, को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया है. वह गुरुवार को वन विभाग की समीक्षा कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू में बाघ संरक्षण के लिए वृहत योजना बनायी जायेगी. उन्होंने पलामू प्रोजेक्ट टाइगर के परियोजना निदेशक राजेश गोपाल को बुला कर इस योजना को बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
साहेबगंज में पार्क निर्माण आरंभ किया जाये : मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वन क्षेत्रों में रह रहे लोगों का रोजगार सुलभ हो. उन्होंने साहेबगंज में फोसिल पार्क के संरक्षण के लिए बीरबल साहनी पार्क का कार्य शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने खूंटी के डियर पार्क सहित अन्य पार्कों को भी सुंदर व व्यवस्थित करने का आदेश दिया.
256.73 करोड़ में 70.15 करोड़ खर्च
बैठक में विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि विभाग को इस वित्तीय वर्ष 256.73 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके विरुद्ध 70.15 करोड़ की राशि व्यय हो चुकी है. विभाग ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 1.1 हेक्टेयर क्षेत्रफल का 102 नर्सरी है. प्रत्येक नर्सरी में एक लाख पौधे तैयार किये जाते हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 में 269 लाख पौधरोपण का लक्ष्य है. बैठक में विभाग के अन्य योजनाओं यथा वन प्रबंधन सुविधाएं, इको टूरिज्म, वन सीमा व अभिलेखों का डिजिटाइजेशन आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि वन सीमा का जीपीएस मैपिंग से भी सर्वे किया जा रहा है एवं पिलर लगाकर संरक्षित करने का भी प्रयास जारी है. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, वन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
लाह के लिए योजना बने
जानकारी दी गयी कि इस वर्ष राज्य में लाह का उत्पादन काफी मात्रा में हुआ है. इसके कारण लोगों को इसका कम मूल्य प्राप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इस उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो, इसके लिए विभाग शीघ्र एक योजना बनाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement