पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जिलों की पुलिस ने 49 देसी बम भी बरामद की है. इसके अलावा 2743 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं. 29 लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. संदिग्ध व दागी लोगों के खिलाफ चलाये गये अभियान में 34960 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, इसमें से 8573 लोगों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है. लगातार चलाये जा रहे एस ड्राइव में 9931 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है. राज्य भर में 13761 लीटर अवैध शराब, 746 किलो पटवई, 200 बोतल बीयर और 14599 किलो जावा महुआ जब्त किये गये हैं.
Advertisement
आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 360 बसें जमा हुईं
रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण 28 नवंबर को है. रांची जिले के चार प्रखंडों ओरमांझी, नामकुम, सिल्ली व अनगड़ा में मतदान होंगे. 27 नवंबर को मोरहाबादी मैदान से सुबह 6.30 बजे पोलिंग पार्टियां संबंधित प्रखंडों के लिए रवाना होंगी. चुनाव के लिए 360 बसें जमा हुईं हैं. इनमें 215 बड़ी बसें, 80 मिनी […]
रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण 28 नवंबर को है. रांची जिले के चार प्रखंडों ओरमांझी, नामकुम, सिल्ली व अनगड़ा में मतदान होंगे. 27 नवंबर को मोरहाबादी मैदान से सुबह 6.30 बजे पोलिंग पार्टियां संबंधित प्रखंडों के लिए रवाना होंगी. चुनाव के लिए 360 बसें जमा हुईं हैं. इनमें 215 बड़ी बसें, 80 मिनी बसें व 60 छोटी बसें शामिल हैं.
तीसरे चरण के लिए अपनी बसें देगा बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा : बिशप वेस्टकॉट स्कूल डोरंडा को दूसरे चरण के लिए बसें जमा करनी थी, लेकिन बच्चियों की परीक्षा को लेकर दूसरे चरण में बस नहीं देने का आग्रह जिला प्रशासन से किया था. इसे देखते हुए वाहन कोषांग के प्रभारी ने दूसरे चरण की सूची से बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा को हटा दिया है. अब तीसरे चरण के लिए बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल को बसें देनी होंगी.
वज्रगृह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण : पंडरा स्थित वज्र गृह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मचारियों को गुरुवार को विकास भवन में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जसीम अख्तर ने दिया. यह प्रशिक्षण पोलिंग मतपेटी प्राप्त करने को लेकर दिया गया. मौके पर पदाधिकारियों को मतपत्र लेखा, पेपर सील, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी पढ़ने व पंजी संधारण के बारे में बताया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था गिरिजाशंकर प्रसाद, मनमोहन प्रसाद, गीता चौबे आदि उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : रांची . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मोरहाबादी मैदान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 189 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उक्त सभी कर्मयों से पहले व्यक्तिगत स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इन कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 नवंबर को मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
अब तक 81 हथियार व 49 बम बरामद : रांची. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य भर में तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत 25 नवंबर तक विभिन्न जिलों से छापेमारी कर 81 अवैध हथियार और 315 गोलियां जब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement