35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::ओरमांझी में तेज हुआ जनसंपर्क अभियान

ओके:::ओरमांझी में तेज हुआ जनसंपर्क अभियान फोटो ़ बारीडीह में मानकी राजेंद्र साही के पक्ष में प्रचार करती महिलाएं ओरमांझी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ बुधवार को बारीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मानकी राजेंद्र साही के समर्थन में पार बारीडीह, बारीडीह व आनंदी […]

ओके:::ओरमांझी में तेज हुआ जनसंपर्क अभियान फोटो ़ बारीडीह में मानकी राजेंद्र साही के पक्ष में प्रचार करती महिलाएं ओरमांझी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ बुधवार को बारीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मानकी राजेंद्र साही के समर्थन में पार बारीडीह, बारीडीह व आनंदी में प्रचार किया गया़ करमा पंचायत के पंसस प्रत्याशी समाउल अंसारी ने रूक्का, हुटुप व करमा में पदयात्रा कर समर्थन मांगा़ कुच्चू पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रतन देवी ने कामता, कुच्चू व जिराबार आदि गांवों में पदयात्रा कर वोट देने की अपील की़ करमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोमरा उरांव ने हुटुप, करमा व रूक्का आदि गांवों में प्रचार किया़ इचादाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामधन बेदिया ने पुनदाग, पिस्का, जिदु व पंडराटोली, बरवे पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुनिता देवी ने हरचंडा, डहू, बरवे व बसाती गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इधर, जिप सदस्य प्रत्याशी चंपा देवी ने बुधवार को गगारी, कुच्चू, टुंडाहुली, हेंदेबिली, बरवे व सदमा पंचायत की विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया़ ओरमांझी पूर्वी जिप सदस्य प्रत्याशी शीला देवी ने बारीडीह, चकला, पांचा, ओरमांझी, चुटुपालू पंचायत में, जिप सदस्य प्रत्याशी रेहाना खातून ने चकला, कुटे, पांचा पंचायत में जनसंपर्क कर वोट मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें