धर्म के साथ समाजसेवा भी जरूरी : बिशप – चर्च नेतृत्व सशक्तीकरण पर जीइएलसी एचआरडीसी की कार्यशाला का समापनफोटो अमित दाससंवाददाता, रांची जीइएल चर्च के मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) के निदेशक बिशप आनंद सेब्यान हेमरोम ने कहा कि पास्टर्स आध्यात्मिक बातों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करे़ं चर्च सिर्फ उपासना के लिए नहीं है, यह सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए सार्वजनिक सभा भी है़ यदि सिर्फ धार्मिक बातें करेंगे और सांसारिक मुद्दों से अलग रहेंगे, तो यह पलायन होगा़ हमें इन बातों से दूर रहने की नहीं, बल्कि बुरी स्थितियों में सुधार के लिए जूझने की जरूरत है़ वह जीइएलसी एचआरडीसी की ओर से चर्च नेतृत्व के सशक्तीकरण विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के मौके पर बोल रहे थे़ गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के प्राचार्य रेव्ह मनमसीह एक्का ने चर्च में अच्छे प्रशासन व प्रबंधन के लिए जरूरी बातों की जानकारियां दी़ रेव्ह जाॅर्ज केरकेट्टा ने भी विचार रखे़ 2019 में ऑटोनॉमी की शतवर्षीय जयंती मनायेंगेबिशप हेमरोम ने बताया कि वर्ष 2019 में जीइएल चर्च के आत्मपालन व आत्मशासन के सौ वर्ष पूरे होंगे़ इस मौके पर सेंटेनरी ऑटोनॉमी जुबली मनायी जायेगी़ इसमें सौ वर्ष के क्रियाकलापों की समीक्षा होगी़ आर्थिक स्वावलंबन जैसे विषयों पर विचार होगा़ भावी कार्यक्रम तय किये जायेंगे़ कार्यशाला में विभिन्न डायसिस के पेरिश चेयरमैन उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
धर्म के साथ समाजसेवा भी जरूरी : बिशप
धर्म के साथ समाजसेवा भी जरूरी : बिशप – चर्च नेतृत्व सशक्तीकरण पर जीइएलसी एचआरडीसी की कार्यशाला का समापनफोटो अमित दाससंवाददाता, रांची जीइएल चर्च के मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) के निदेशक बिशप आनंद सेब्यान हेमरोम ने कहा कि पास्टर्स आध्यात्मिक बातों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करे़ं चर्च सिर्फ उपासना के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement