रांची: पाइपलाइन में अवैध रूप से मोटर लगा कर पानी चोरी करनेवालों के खिलाफ रांची नगर निगम का अभियान जारी है. मंगलवार को निगम ने बरियातू रोड स्थित हिल व्यू नर्सिग होम रोड में 16 व्यक्तियों के आवास की जांच की.
जांच के क्रम में एक व्यक्ति के वाटर कनेक्शन में मोटर लगा पाया गया. इसे अभियंताओं ने जब्त कर लिया. वहीं तीन अवैध कनेक्शन को काटते हुए इन भवन मालिकों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया. पांच मकानों को अपने वाटर कनेक्शन का वैद्य प्रमाण पत्र दिखाने के लिए नोटिस जारी किया गया.
हेल्पलाइन नंबर जारी
नगर निगम ने पानी चोरी करनेवालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. लोग टेलीफोन नंबर 0651-2206205 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता अपने मुहल्ले का नाम व जिस व्यक्ति के घर में मोटर लगा हुआ है, उसका पता निगम में या इस नंबर पर दे सकता है.