21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा उपचुनाव: अब 26 को नामांकन करेंगे सुखदेव, कांग्रेस को अब भी झामुमो का इंतजार

रांची : लोहरदगा उपचुनाव में कांग्रेस को झामुमो के समर्थन का इंतेजार है़ कांग्रेस अपने को यूपीए के साझा उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहता है़ कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत मंगलवार को नामांकन करने वाले थे, लेकिन कांग्रेस झामुमो के हां-ना के फैसले का इंतजार करेगी़ अब श्री भगत 26 नवंबर को नामांकन […]

रांची : लोहरदगा उपचुनाव में कांग्रेस को झामुमो के समर्थन का इंतेजार है़ कांग्रेस अपने को यूपीए के साझा उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहता है़ कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत मंगलवार को नामांकन करने वाले थे, लेकिन कांग्रेस झामुमो के हां-ना के फैसले का इंतजार करेगी़ अब श्री भगत 26 नवंबर को नामांकन के आखिरी दिन परचा भरेंगे़ .

इधर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने झामुमो से बात की है़ प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन से बात की है़ श्री प्रसाद ने उपचुनाव में समर्थन मांगा है़ उधर बिहार के प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी ने भी बात बढ़ायी है़ श्री जोशी ने बिहार में राजद-जदयू के नेताओं के माध्यम से झामुमो पर दबाव बनाया है़ सोमवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी सुखदेव भगत ने श्री सोरेन से बात की थी़ श्री सोरेन से समर्थन देने का आग्रह किया था़ कांग्रेस की दलील है कि बिहार की तर्ज पर लोहरदगा उपचुनाव लड़ा जाये़ इससे आने वाले दिनों में भाजपा की मुसीबत बढ़ेगी़.
सुखदेव ने गिरिनाथ सिंह से भी मांगा समर्थन
कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह से भी बात की है़ कांग्रेस ने लोहरदगा में राजद का भी समर्थन मांगा है़ कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन के दौरान सहयोगी दलों के नेताओं के मौजूद रहने का आग्रह किया है़.
नामांकन में शामिल होंगे रामेश्वर-धीरज
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व से विक्षुब्ध माने जाने वाले नेता भी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे़ श्री भगत के नामांकन के दौरान कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव और धीरज साहू भी शामिल होंगे़ उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नेतृत्व ने तमाम विवादों को दूर कर उपचुनाव में सभी नेताओं को जुटने के लिए कहा है़ कांग्रेस विक्षुब्ध गुट के नेताओं की मौजूदगी के साथ कांग्रेस एकजुटता का संदेश चुनाव में देना चाहती है़ .
पार्टी ने झामुमो से बात की है़ प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और हेमंत सोरेन से मेरी बात हुई है़ हमने बिहार की तरह महागंठबंधन की तर्ज पर चुनाव लड़ने की बात कही है़ लोहरदगा उपचुनाव में हम मिल कर लड़ते हैं, तो इससे अच्छा संदेश जायेगा़ हम झामुमो का इंतेजार कर रहे है़ं हमें उम्मीद है कि 26 को नामांकन से पहले झामुमो सकारात्मक रुख के साथ सामने आयेगा़.
सुखदेव भगत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व लोहरदगा के प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें