35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि अंतर कॉलेज क्रिकेट

रांची विवि अंतर कॉलेज क्रिकेटरांची. योगदा कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज व रांची कॉलेज रांची ने रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने-अपने मैच जीत लिये. रांची कॉलेज मैदान में खेले गये मैच में रांची कॉलेज ने एसएस मेमोरियल कॉलेज को 10 विकेट से हराया. एसएस मेमोरियल की टीम 20 ओवर में 73 रन बना कर […]

रांची विवि अंतर कॉलेज क्रिकेटरांची. योगदा कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज व रांची कॉलेज रांची ने रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने-अपने मैच जीत लिये. रांची कॉलेज मैदान में खेले गये मैच में रांची कॉलेज ने एसएस मेमोरियल कॉलेज को 10 विकेट से हराया. एसएस मेमोरियल की टीम 20 ओवर में 73 रन बना कर आउट हो गयी.रणधीर कुमार सिंह ने 16 रन बनाये. रांची कॉलेज के प्रकाश ने 10 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं तन्मय कुमार ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये. किसलय को एक विकेट मिला. जवाब में रांची कॉलेज रितेश ऋतु राज और राजीव रंजन ने क्रमश: 36 व 30 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. ओटीसी मैदान में सिल्ली कॉलेज की टीम के नहीं पहुंचने के कारण योगदा कॉलेज को वॉकओवर दिया गया. वहीं हरमू मैदान में गोस्सनर कॉलेज ने रामलखन सिंह यादव कॉलेज को 97 रन से हराया. गोस्सनर ने पहले बल्लेबाजी की व 30 ओवर में 191 रन बनाये. गोस्सनर के लिए विवेक आनंद तिवारी (40 रन तथा 19 रन देकर चार विकेट) ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. कप्तान रवि कुमार ने भी 38 रन बनाये व दो विकेट लिये. राजीव ने 36 व संतोष ने 29 रन जोड़े. राहुल, नितेश व मोनू को दो-दो विकेट मिला. जवाब में रामलखन सिंह यादव कॉलेज 22.2 ओवर में 94 रन पर आउट हो गया. विवेक ने 58 तथा निशांत ने 14 रनों का योगदान किया. कार्तिक व चंदन ने दो-दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें