रांची: उसरुलाइन बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को मेधावी छात्रओं को पुरस्कृत किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने कहा कि जो लगातार प्रयास करते हैं, वे नहीं हारते.
छात्राओं ने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. रांची जिले में शिक्षा का परिदृश्य बदला है़ पिछले वर्ष 11 व इस वर्ष 21 स्कूलों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है़ प्राचार्य सिस्टर (डॉ) मेरी ग्रेस ने बताया कि 230 छात्रओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 229 ने प्रथम व एक ने द्वितीय श्रेणी में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा पास की है़ मौके पर अशोक कुमार सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, सहदेव प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार साहू मौजूद थ़े
पुरस्कृत होनेवाली छात्राएं
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की टॉप टेन : वैशाली, सना वामिक, आकांक्षा प्रिया, अदिति शील, रैना सिंह, सुमन, यूनिस, रानी, विजेता, समरीन व सृष्टि वर्ग छह से नौ में प्रथम : श्रेया, पूजा, चंद्राणी, दीक्षा, दीक्षा प्रियदर्शिनी, पम्मी, भाग्यलक्ष्मी, गोल्डी, नफीसा, क्रिस्टीना, महाविश, सुजाता, नेहा, सौम्या, आलिया, माहविश. वर्ग छह से नौ में द्वितीय : सृष्टि, शीतल, मोनालिसा, सौम्या, इशा, अनामिका, प्रियंका कुमारी, ऋचा, प्रिया, श्रुति, सांभवी, पूनम, तनुश्री, तेजस्वी, प्रियंका, सुजया.
गणित में सौ व मॉरल साइंस, धर्मशिक्षा, कंप्यूटर, जीके में सर्वाधिक अंक और शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी पुरस्कार दिये गय़े.