पुलिस के अनुसार शालू और झुनझुन नामक व्यक्ति के फ्लैट में अवैध हथियार की खरीदारी करने कुसई कॉलोनी निवासी सुनील वर्मा पहुंचा था. वहीं किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद सुनील पर वहां के गार्ड ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद गोली सुनील की कान के नीचे लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पडा.
इधर, उसके घायल होने की खबर मिलने पर कुछ लोगों ने उसे नामकुम स्थित विनायका अस्पताल पहुंचाया. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. अस्पताल में पहुंचने पर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छापेमारी की. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही चंदन सिंह नामक व्यक्ति वहां से फरार हो गया, जबकि लालू सिंह पकड़ा गया. छानबीन करने पर पुलिस को वहां से एक खोखा, दो नाइन एमएम की पिस्टल, दो रिवाल्वर, दो देसी कट्टा सहित 50 गोलियां मिली. नामकुम थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फ्लैट के बिल्डर व हथियार के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.