27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी के बीच प्रेम की शक्षिा बांटे : फादर एग्नेश..ओके

सभी के बीच प्रेम की शिक्षा बांटे : फादर एग्नेश..ओकेफोटो है मांडर 1 शोभायात्रा में शामिल मसीही विश्वासी. मांडर 2 झांकी में आदम व ईव बने बच्चे.-ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभायात्रामांडर. मांडर में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मांडर के मिशन स्थित पल्ली परिसर से पवित्र संक्रामेंत […]

सभी के बीच प्रेम की शिक्षा बांटे : फादर एग्नेश..ओकेफोटो है मांडर 1 शोभायात्रा में शामिल मसीही विश्वासी. मांडर 2 झांकी में आदम व ईव बने बच्चे.-ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभायात्रामांडर. मांडर में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मांडर के मिशन स्थित पल्ली परिसर से पवित्र संक्रामेंत व आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा एनएच-75 से होते हुए कठचांचो गांव तक गयी. कठचांचो गांव में पल्ली पुरोहित फादर एग्नेश टोपनो ने विशेष मिस्सा अनुष्ठान कराया. मौके पर अपने संदेश में फादर एग्नेश टोपनो ने कहा कि प्रभु यीशु की शिक्षा प्रेम की शिक्षा है. सभी के बीच प्रेम की शिक्षा बांटे और अपने समान ही दूसरों को प्यार करें. प्रभु का राज्य मानव हृदय में ही चलता है. ख्रीस्त राजा के पर्व को लेकर जगह-जगह झांकी का निर्माण किया गया था. झांकी में दो छोटे बच्चे आदम और ईब बने थे. शोभायात्रा में फादर आनंद भेंगरा, फादर पीटर सांगा, फादर सुधीर, रेमिस एक्का, सिस्टर मेरी टोप्पो, विवियाना एक्का, मरियम कुजूर, मार्था टोप्पो, सुषमा कुजूर, भुगलु संदीप कुजूर सहित कैथोलिक महिला सभा, युवा संघ के सदस्य अलावा बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए. इधर, नवाटांड़ पल्ली से भी ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी, जो बिसाहाखटंगा स्कूल मैदान तक गयी. मौके पर पल्ली पुराहित देवनिश केरकेट्टा, फादर सिपरियस, फादर मार्केस, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर जीवा लता, ब्रदर अलविनुश, ब्रदर सुबोध आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें