दिन के 11 बजे से मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी़ कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी, वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे़ कार्यक्रम के पहले चरण में सम्मान समारोह, विधानसभा द्वारा प्रकाशित उड़ान सहित दूसरी पत्रिकाओं का विमोचन होगा़ वर्ष 2015 के लिए चयनित उत्कृष्ट विधायक के रूप में झाविमो के विधायक प्रदीप यादव को सम्मानित किया जायेगा़ वहीं 30 पूर्व विधायकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा़
विधानसभा के तीन कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जायेगा़ दूसरे चरण में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे़ शाम छह बजे से शांति संदेश का वीडियो प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम शुरू होगा़ इसमें छउ नृत्य, गीत-गजल, नाटक, हिंदी-भोजपुरी और नागपुरी गीत की प्रस्तुति होगी़ कार्यक्रम के अंत में हास्य-व्यंग्य के कवि गुदगुदायेंगे़ हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश बावड़ा और अनिल चौबे की प्रस्तुति होगी़ डॉ सीता सागर और पूनम वर्मा गीत-गजल प्रस्तुत करेंगी़ आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है.