24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

रांची: गुरुनानक सत्संग सभा श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी, रातू रोड के तत्वावधान में गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब से सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. शनिवार को प्रभातफेरी का पांचवा दिन था. प्रभातफेरी द्वारका दास मुंजाल, पप्पू काठपाल, दीनदयाल काठपाल, चरणजीत मुंजाल, हरि मिड्ढा, कमल मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी, जोगिंदर सिंह, राजकुमार काठपाल, नीरज किंगर, हरीचंद पपनेजा, […]

रांची: गुरुनानक सत्संग सभा श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी, रातू रोड के तत्वावधान में गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब से सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. शनिवार को प्रभातफेरी का पांचवा दिन था. प्रभातफेरी द्वारका दास मुंजाल, पप्पू काठपाल, दीनदयाल काठपाल, चरणजीत मुंजाल, हरि मिड्ढा, कमल मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी, जोगिंदर सिंह, राजकुमार काठपाल, नीरज किंगर, हरीचंद पपनेजा, अशोक गेरा, प्रताप तलेजा के आवास से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर समाप्त हो गयी. प्रभातफेरी गुरु नानक देव जी महाराज के 545वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है.

प्रभातफेरी के आगे सरदार पिंदे सिंह निशान साहिब उठा कर चल रहे थे. श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. प्रसाद वितरण भी किया गया. साधु संगत ने गुरवाणी का गायन किया. तेरे भरोसे प्यारे मैं लाड लडाया, कल तारन गुरु नानक आया., बाबा नानक तेरी जय होवे.., शबद गायन से माहौल भक्तिमय हो गया. प्रभातफेरी में जयराम दास मिड्ढा, सुंदर दास मिड्ढा, प्रेम काठपाल, मोहन काठपाल, रमेश पपनेजा, मनीष मिड्ढा, लक्ष्मण सरदाना, राजेंद्र मक्कड़, कुलदीप सिंह बेदी, दिलीप मक्कड़, राजेश मक्कड़, गुरदीप सिंह मल्होत्र, मुकेश बजाज, अशोक मुंजाल, इंदर मिड्ढा, अजरुन दास मिढा, रमेश गिरधर, रमेश पपनेजा, सतीश मिढ्ढा, सूरज झंडई, नवीन मिढ्ढा, सन्नी पपनेजा, मनीष मल्होत्र, दिनेश भंडुला, रिंकू मिढ्ढा, बिमला मिढ्ढा, बबीता पपनेजा, नीता मिढ्ढा, बबली मिढ्ढा, डॉली गिरधर, शीतल मुंजाल, मनीषा काठपाल, कमला देवी, ममता, ईशा खत्री, शीतल अरोड़ा, रजनी तेहरी आदि शामिल हुए.

इधर श्री गुरु नानक देव के पावन प्रकाश पर्व पर शनिवार को गुरुद्वारा मेन रोड से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर सरदार गुरमीत सिंह, इंद्र सिंह, जतिंदर सिंह, जगदीश सिंह, इकबाल सिंह, बलदेव सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरमिंदर वीर सिंह, अवतार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें